सीडीओ ने 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं, पूर्वांचल विकास निधि के कार्यो व सड़क निर्माण कार्यो की समीक्षा की,पूर्ण परियोजनाओं के कार्यो को यथाशीघ्र हैण्डओवर कराया जाये-सीडीओ,
सीडीओ ने 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं, पूर्वांचल विकास निधि के कार्यो व सड़क निर्माण कार्यो की समीक्षा की,
पूर्ण परियोजनाओं के कार्यो को यथाशीघ्र हैण्डओवर कराया जाये-सीडीओ,
प्रतापगढ़। मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा ने विकास भवन सभागार में 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं, पूर्वांचल विकास निधि व लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत सड़क निर्माण कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में प्रान्तीय खण्ड के अधिशासी अभियन्ता ओ0पी0 चौरसिया ने सड़क निर्माण की प्रगति के सम्बन्ध में बताया कि प्रान्तीय खण्ड की 05 सड़कों में से एक सड़क का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और 04 कार्य प्रगति पर है। निर्माण खण्ड-1 की 04 सड़कों मे से 02 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है तथा 02 सड़कों पर 96 प्रतिशत कार्य हो चुका हैं। इसी प्रकार निर्माण खण्ड-2 आदि के सड़क निर्माण के सम्बन्ध में जानकारी दी। सीडीओ ने निर्देशित किया कि सड़कों के निर्माण कार्य गुणवत्तायुक्त होने चाहिये। सीडीओ ने 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं में उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, सेतु निर्माण, सी0 एण्ड डी0एस यूनिट-10 प्रयागराज, यूपीपीसीएल निर्माण इकाई-14 लखनऊ, यूपीपीसीएल निर्माण इकाई-2 प्रयागराज, यूपीआरएनएसएस प्रयागराज, यूपी राजकीय निर्माण निगम प्रयागराज आदि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे परियोजनाओं के निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी और निर्देशित किया गया कि जिन कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा कार्यो में लापरवाही बरती जा रही है उनके खिलाफ नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि जिन परियोजनाओ ंका कार्य पूर्ण हो गया है उसे यथाशीघ्र हैण्डओवर किया जाये। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने परियोजनाओं के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर उसकी गुणवत्ता को देखें और जो भी कमियां दिखायी दें उसे सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को समय रहते अवगत करा दें जिससे निर्माण कार्य को दुरूस्त कराया जा सके। उन्होने निर्देशित किया कि जिन परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उनका भुगतान समय से किया जाये। सभी विभाग गाइडलाइन के अनुसार ही कार्य को करें। इसी प्रकार पूर्वांचल विकास निधि के कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रियंका सोनी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment