नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया सीएचसी पट्टी का निरीक्षण, मरीजों को मिलेगी जलभराव से राहत
नगर पंचायत अध्यक्ष ने किया सीएचसी पट्टी का निरीक्षण,
मरीजों को मिलेगी जलभराव से राहत
पट्टी। बरसात के मौसम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सेठ पन्नालाल खंडेलवाल) पट्टी परिसर में जलभराव की समस्या लंबे समय से मरीजों और तीमारदारों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। अस्पताल आने वाले मरीजों को न सिर्फ गंदगी और कीचड़ से गुजरना पड़ता है बल्कि फिसलने और संक्रमण का भी खतरा बढ़ जाता है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने बुधवार को सीएचसी परिसर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ. आर.पी. भारती एवं चिकित्साधिकारी डॉ. अखिलेश जायसवाल भी मौजूद रहे। अध्यक्ष ने अस्पताल परिसर की वास्तविक स्थिति को बारीकी से देखा और अधिकारियों से इस समस्या पर विस्तृत जानकारी ली। बताया गया कि हर बरसात में अस्पताल परिसर में पानी भर जाता है जिससे मरीजों को इलाज कराने आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने कहा कि मरीजों को हर हाल में सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही जलनिकासी की प्रभावी व्यवस्था कराकर जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान कराया जाएगा। इस दिशा में नगर पंचायत की ओर से आवश्यक बजट और संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रखना समाज के लिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। मरीजों को परेशानी में देखना बेहद दुखद है और इस समस्या के समाधान में कोई देरी नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को स्वच्छता और सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए।
Comments
Post a Comment