ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा कर रास्ता अवरुद्ध करने का आरोप
ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा कर रास्ता अवरुद्ध करने का आरोप
पट्टी। ग्राम सभा की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किए जाने के आरोपों की शिकायत पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के रेडी़गारापुर गांव की रहने वाली सीमा देवी ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपित किया है कि गांव सभा की बंजर भूमि पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा दबंगई व सरहंगई के बल जबरन टीन शेड आदि लगाकर पक्का निर्माण कर कब्जा किया जा रहा है। विरोध पर विपक्षी आमादा फौजदारी हो रहे हैं और जान से मार देने की धमकियां दे रहे हैं। पीड़ित महिला ने मामले की नामजद शिकायत पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Comments
Post a Comment