संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने लगाई फांसी मौत मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने लगाई फांसी मौत मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप
पट्टी।संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता ने साड़ी के फंदे से फांसी लगा ली । जिससे उसकी मौत हो गई । सुबह इसकी जानकारी बरामदे में सो रहे सास ससुर को हुई तो उन्होंने फांसी से उसे नीचे उतार दिया तथा पुलिस व मायके पक्ष के लोगों को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया । विवाहिता की ओर से मृतका की मां ने सास ससुर पति तथा ननद के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है ।रखहा गांव निवासी श्याम सिंह के बेटे सालिक सिंह की शादी 23 मई 25 को फतनपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में स्वर्गीय राम आशीष सिंह की बेटी शांति सिंह (22) के साथ धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद शांति सिंह ससुराल आई तथा वह सास ससुर की सेवा करने लगी । इस दौरान वह तीन माह की गर्भवती भी हो गई तथा कमाने के लिए पति पूना चला गया । ससुर श्याम सिंह के अनुसार 20 सितंबर की रात शांति सिंह खा पीकर अपने कमरे में सोने चली गई तथा उसके सास ससुर बाहर बरामदे में सो रहे थे । इस दौरान शांति ने साड़ी का फंदा लगाकर कमरे में लगे चुल्ले पर झूल गई। जिससे उसकी मौत हो गई । सुबह जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बगैर शव को नीचे उतार दिया तथा मायके पक्ष के लोगों को जानकारी दी । मौके पर पहुंचे मां कलावती देवी तथा परिवार के बृजेश सिंह, मुलायम सिंह, संदीप सिंह, राजेश सिंह आदि लोग रखहा गांव पहुंचकर मृतका की लाश देखी, इस दौरान मां तथा अन्य लोग दहाड़े मार कर रोने लगे।
भाई सूरज सिंह ने बताया कि 20 सितंबर को ही वह रखहा गांव आया था तथा उनके सास ससुर से शांति को घर ले जाने की बात कहने लगा, किंतु सास ससुर ने उसे नहीं जाने दिया तथा रात में वह फांसी लगाकर जान दे दी ।मौके पर पहुंचे ताला चौकी इंचार्ज का रज्जन राव फोर्स के साथ पहुंचे तथा मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । रविवार को दोपहर करीब 12:00 बजे फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की । इस दौरान गांव की महिलाओं तथा ग्रामीण के भीड़ लगी रही । मृतका की मां कलावती देवी ने पुलिस को बेटी के फांसी लगाकर जान देने पर सास ससुर पति तथा ननद के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
Comments
Post a Comment