घर में सो रहे साढ़े तीन वर्षीय मासूम को जहरीले जंतु ने काटा हुई मौत

घर में सो रहे साढ़े तीन वर्षीय मासूम को जहरीले जंतु ने काटा हुई मौत
पट्टी। घर में सो रहे मासूम की उंगली में जहरीले जंतु ने काट लिया। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के विरौती गांव निवासी रवि शंकर पाल पुत्र स्वर्गीय रामकृपाल वा उसकी पत्नी कविता जन्म से मूकबधिर है। दोनों को दो बेटे हैं। बड़ा बेटा सागर 5 वर्ष छोटा तनमय साढ़े तीन वर्ष के हैं। पिता रवि शंकर अपने चाचा राजकुमार के साथ गुजरात के सूरत शहर में रहकर सिलाई का काम करता है। घर पर उसकी पत्नी बच्चों के साथ रहती है। बीती रात खाना पीना खाकर कविता अपने दोनों बच्चों के साथ घर में सो रही थी। इस दौरान उसके छोटे बेटे तन्मय के दाहिने हाथ की उंगली में जहरीले जंतु ने काट लिया। भोर में 4 बजे जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो आसपास के लोगों को कविता ने इसारे से जानकारी दी। लोग निजी वाहन से तन्मय को इलाज के लिए सीएचसी पट्टी ले गए । जहां हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान तन्मय की मौत हो गई। इसके बाद परिजन झाड़-फूक के लिए तन्मय को बदलापुर लेकर गए। वहां से भी निराशा हाथ लगने पर तन्मय के शव को लेकर परिजन घर चले आए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पट्टी थाने के दरोगा कमलेश कुमार यादव उमेंद्र शुक्ला ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ शुक्रवार की दोपहर गरीबी 1:00 भेज दिया। मासूम की मौत की जानकारी होने पर संवेदना जताने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा रही। रवि शंकर कुल तीन भाई हैं। पिता की मौत हो चुकी है। दो भाई प्रशांत व हर्षित घर पर ही रहते हैं जबकि रवि शंकर अकेला ही शहर में रहकर कमाई कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। मां विद्यावती पाल ने रो रो कर बताया कि उसके चचिया ससुर की तेरही में बीते मई माह में रविशंकर घर आया था। एक महीना रहकर जून में पुनः गुजरात लौट गया। सूचना मिलते ही गुजरात से पिता रवि शंकर अपने चाचा राजकुमार के साथ घर के लिए रवाना हो गए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज