पट्टी में डीएम की अध्यक्षता में होने वाले तहसील दिवस में नहीं पहुंचे डीएम-एसपी
पट्टी में डीएम की अध्यक्षता में होने वाले तहसील दिवस में नहीं पहुंचे डीएम-एसपी
पट्टी। लगातार दूसरी बार डीएम की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले तहसील दिवस में डीएम एसपी नहीं पहुंचे। जिससे मायूस होकर कई फरियादी वापस लौट गए। जिन फरियादियों को डीएम वा एसपी को अपने प्रार्थना पत्र दे देने थे वह एसडीएम को ही प्रार्थना पत्र देकर मायूसी हालत में वापस लौटने को मजबूर रहे।
शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 तक पट्टी तहसील सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया था। जिसमें इस शनिवार को तहसील पहुंचकर डीएम एसपी द्वारा जनसुनवाई की बात कही गई थी। पर तहसील दिवस के समापन तक दोनों अधिकारी नहीं आए । इस संबंध में यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि पिछले डीएम की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले तहसील दिवस में मोहर्रम के त्यौहार के चलते डीएम एसपी कुंडा चले गए। जिस कारण से वह दोनों अधिकारी तहसील दिवस में शामिल नहीं हुए थे। इस बार मुख्यमंत्री द्वारा की गई ऑनलाइन मीटिंग के चलते दोनों अधिकारी तहसील दिवस में शामिल नहीं हो सके। जिसको लेकर फरियादियों में मायूसी रही।
Comments
Post a Comment