गड़ौरी खुर्द गांव में आभूषण नगदी सहित लाखों की चोरी ,चोरों ने छत के सहारे घर में घुसकर घटना को दिए अंजाम ,रात में परिजनों को चोरी की नहीं लगी भनक चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल,

गड़ौरी खुर्द गांव में आभूषण नगदी सहित लाखों की चोरी ,

चोरों ने छत के सहारे घर में घुसकर घटना को दिए अंजाम ,

रात में परिजनों को चोरी की नहीं लगी भनक 

चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल, 
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के गड़ौरी खुर्द गांव का मामला 

पट्टी। छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने आभूषण नगदी सहित लाखों के गहने चुरा ले गए। सुबह जानकारी होने पर घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के गडौरी खुर्द गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद तिवारी पेट्रोल पंप कर्मी है। उड़ैयाडीह पेट्रोल पंप पर नौकरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। बुधवार की बीती रात खाना खाकर सो रहा था। छत के सहारे घर के अंदर घुसे चोर पेटी बॉक्स का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के गहने व 20000 नगदी सहित लाखो का सामन चोरी कर फरार हो गए। सुबह घरवाले सो कर उठे और घर में गए तो बिखरा हुआ सामान देखकर उन्हें चोरी की घटना की जानकारी हुई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जुड़ गई। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित ने बताया कि घर के अंदर से सोने का हार टप्स अंगूठी, चांदी की पायल कमर पेटी व ₹20000 नगदी समेत अन्य कीमती गहने चोरी हो गए हैं। घटना की जानकारी 112 पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर वापस लौट गई । घटना के संबंध में पीड़ित ने थाने मे तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। लाखों की चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। वही राजेंद्र प्रसाद एक पेट्रोल पंप पर काम करता है और परिवार का भरण पोषण करता है।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज