सीओ पट्टी के फटकार के बाद पुलिस ने घायलों का कराया मेडिकल परीक्षण

सीओ पट्टी के फटकार के बाद पुलिस ने घायलों का कराया मेडिकल परीक्षण
पट्टी। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत समोगरा गांव निवासिनी अनारा देवी पत्नी गुरुदीन ने मारपीट की घटना में सभी घायलों का मेडिकल न कराये जाने की शिकायत सी ओ पट्टी से की सी ओ की फटकार के बाद पुलिस ने कराया घायलों का मेडिकल परीक्षण।बता दे कि बीते सोमवार सुबह लगभग 9 बजे महिला जब अपने घर में खाना बना रही थी उसी दौरान पड़ोस के रहने वाले दो युवक लोहे की रॉड व फावड़ा लेकर महिला के घर में दाखिल हो गए। आरोप है कि युवकों द्वारा उसे और उसके पति,बेटे, बहु,नाती सभी को मारपीट कर लहू लोहान कर दिया किसी का सर फट गया तो किसी का पैर टूट गया। महिला ने उक्त मामले की शिकायत सोमवार को पट्टी पुलिस से करते हुए विपक्षियों पर वैधानिक कार्यवाही की मांग किया था। महिला के अनुसार उक्त मामले में पुलिस द्वारा केवल दो घायलों का ही मेडिकल कराया गया बाकी सभी घायलों का मेडिकल पुलिस द्वारा नहीं कराया गया। इसकी शिकायत बुधवार को सीओ पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी से किया सी ओ की फटकार के बाद पट्टी पुलिस घायल बबीता व रामकृपाल तथा विवेक का बुधवार की देर शाम सीएचसी पट्टी में घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज