पति की खोज में दर-दर भटक रही विवाहिता भूमि का बैनामा कराने के बाद हत्या की आशंका
पति की खोज में दर-दर भटक रही विवाहिता भूमि का बैनामा कराने के बाद हत्या की आशंका
पट्टी। भूमि का बैनामा कराने के बाद पति की हत्या की आशंका जताते हुए विवाहिता ने थाने पर शिकायत की है। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के महडौरा गांव निवासी लक्ष्मीना पत्नी भारत निषाद ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके पति को पड़ोसी बीते 3 जुलाई को बहला फुसला कर पट्टी लिवा लाए। जहां पर उसकी भूमिका का बिना पैसा दिए बैनामा करा लिया। तब से ही विवाहिता का पति लापता है। बैनामा करने के दिनांक से ही वह लौटकर घर नहीं आया है। पीड़ित विवाहिता पति की खोज करने के बाद जब उसका पति कहीं नहीं मिला तो बुधवार को दिन में करीब 1 बजे विवाहित थाने पहुंची। पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में विवाहिता ने पति की हत्या किए जाने की आशंका जाहिर करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।।
Comments
Post a Comment