पट्टी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के अभियोग से संबंधित एक अभियुक्त घायल/गिरफ्तार-थाना पट्टी क्षेत्रान्तर्गत जगदीशपुर पुलिया के पास थाना पट्टी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक अभियुक्त के दायें पैर में गोली लगी-
पट्टी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के अभियोग से संबंधित एक अभियुक्त घायल/गिरफ्तार-
थाना पट्टी क्षेत्रान्तर्गत जगदीशपुर पुलिया के पास थाना पट्टी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक अभियुक्त के दायें पैर में गोली लगी-
पट्टी।आरोपी के विरूद्ध दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटना स्थल से साक्ष्य संकलन, तकनीकी जानकारी व सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अभियुक्त की शिनाख्त एवं गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे।पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी। इसी क्रम में दिनांक 18.09.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक(पूर्वी) श्री शैलेन्द लाल व क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के पर्वेक्षण में थाना पट्टी पुलिस द्वारा* थाना पट्टी क्षेत्रान्तर्गत जगदीशपुर पुलिया के पास मुखबिर की सूचना पर थाना पट्टी के अभियोग से संबंधित अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी। आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के अभियोग से संबंधित शातिर अभियुक्त कुंदन पुत्र रामचंद्र निवासी गोपालपुर ठनेपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ के दायें पैर में गोली लगी। घायल अभियुक्त को ईलाज हेतु सीएससी पट्टी भेजा गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
अभियुक्त के कब्जे से 01अदद तमंचा .315 बोर, 02 खोखा कारतूस व 01 मिस कारतूस बरामद किये गये। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।घायल/ गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
01. कुंदन पुत्र रामचंद्र निवासी गोपालपुर ठनेपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ उ0नि0 विजय यादव व उ0नि0 अनीश कुमार यादव मय हमराह थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ ।
Comments
Post a Comment