चोरों ने ताला तोडकर लाखों का सामान उडाया ,मामला पट्टी कोतवाली के अमुवाही गांव का

चोरों ने ताला तोडकर लाखों का सामान उडाया ,

मामला पट्टी कोतवाली के अमुवाही गांव का 
पट्टी।चोरों ने ताला तोडकर चांदी व सोना सहित लाखों का सामान उडा दिया। चोरों ने चोरी को तब अंजाम दिया जब घर के लोग कच्चे ओसरे में सो रहे थे। युवक ने पट्टी कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। 
पट्टी कोतवाली के अमुवाही गांव निवासी श्यामशंकर यादव ने पट्टी कोतवाली में तहरीर देकर आरोपित किया है कि पूरे परिवार के साथ बीती रात को कच्चे घर के ओसरे में सो रहा था। रात को जब वह घर में कुछ सामान लेने घर के अंदर गया तो देखा कि पेटी का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखा 1 किलो के करीब चांदी व 15 ग्राम सोने सहित गहने गायब थे। उसने हल्ला गुहार मचाया, लेकिन चोरों का कोई पता नहीं चल सका। युवक ने आरोपित किया है कि उसके घर के सामने पंपिग सेट है वहां से लेकर सडक तक अज्ञात युवक टहलते रहते है। युवक ने पट्टी कोतवाली में तहरीर देकर चोरी का खुलासा किए जाने की मांग की है।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज