पट्टी इलाके में चोरों के आतंक से ग्रामीण परेशान कर रहे रतजगा

पट्टी इलाके में चोरों के आतंक से ग्रामीण परेशान कर रहे रतजगा
पट्टी। इन दिनों पट्टी कोतवाली क्षेत्र में चोरों के आतंक से ग्रामीण इलाकों में लोग रतजगा कर रहे हैं। लाठी-डंडे से लैस ग्रामीण टोली बनाकर गांव में घूमने को मजबूर हैं।
 ताज़ा मामला पट्टी कोतवाली क्षेत्र के नेवादा व बहुता गांव का है। गांव के ग्रामीण चोरों के आतंक से इस कदर सहमें है कि पूरी रात गांव में लाठी-डंडे लेकर टोली बनाकर गांव में घूम रहे हैं और चोरों की तलाश कर रहे हैं। देर रात सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस जांच पड़ताल कर वापस लौट आई।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज