पट्टी नगर पंचायत कार्यालय पट्टी में सोलर योजना पर बैठक आयोजित

पट्टी नगर पंचायत कार्यालय पट्टी में सोलर योजना पर बैठक आयोजित
पट्टी।नगर पंचायत कार्यालय पट्टी में मंगलवार को सन सोलर योजना के अंतर्गत एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर नगर के सभासदों के साथ-साथ बड़ी संख्या में गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
    बैठक में अधिकारियों और विशेषज्ञों ने लोगों को मुक्त बिजली योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराना है, जिससे आम नागरिकों का आर्थिक बोझ कम हो सके। इसके साथ ही, योजना से पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा और नगर की ऊर्जा आवश्यकताएँ स्वच्छ स्रोतों से पूरी होंगी। कार्यक्रम के दौरान तकनीकी विशेषज्ञों ने सोलर पैनल लगाने की प्रक्रिया, रख-रखाव और इससे होने वाले दीर्घकालिक लाभों के बारे में विस्तार से बताया। नगर अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना ऊर्जा क्रांति की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने नगर के सभी सभासदों और लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस योजना से जुड़ें और इसके लाभ प्राप्त करें।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज