संदिग्ध की तलाश में पट्टी कोतवाली पहुंची गुजरात पुलिस
संदिग्ध की तलाश में पट्टी कोतवाली पहुंची गुजरात पुलिस
पट्टी। गुजरात प्रांत में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर फरार संदिग्ध व्यक्त की तलाश में गुजरात प्रांत के सूरत शहर की पुलिस पट्टी कोतवाली रविवार की शाम 5:30 बजे आ पहुंची। स्थानीय पुलिस के साथ गुजरात से आई पुलिस टीम आरोपी की तलाश में पट्टी पुलिस के साथ निकली हुई है फिलहाल पट्टी पुलिस या नहीं बता रही है की कि आरोपी की तलाश में पुलिस आई है और कहां पर दविश देने पुलिस जा रही है। इस संबंध में कोतवाल अभिषेक सिरोही से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गुजरात से पुलिस एक आरोपी की तलाश में आई है। गिरफ्तारी के बाद विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
Comments
Post a Comment