बंद घर में चोर की सूचना पर जुटे सैकड़ों ग्रामीण दरवाजा तोड़ने पर अंदर नहीं कोई मिला संदिग्ध,दिलीपपुर थाना क्षेत्र के पूरे सुजात गांव का मामला

 बंद घर में चोर की सूचना पर जुटे सैकड़ों ग्रामीण दरवाजा तोड़ने पर अंदर नहीं कोई मिला संदिग्ध,दिलीपपुर थाना क्षेत्र के पूरे सुजात गांव का मामला 
 
पट्टी।बंद घर में चोर बैठने की अफवाह से बाजार के सैकड़ो लोग मौके पर पहुंच गए। बंद घर का दरवाजा तोड़कर अंदर गए लेकिन वहां कोई नहीं मिला। इस दौरान वहां सैकड़ो की भीड़ जुटी रही।
प्रतापगढ़ जनपद के दिलीपपुर थाना क्षेत्र के पूरे सुजात गांव के सड़क किनारे जब्बार का एक बंद मकान पड़ा है। शनिवार शाम 5:30 बजे अफवाह फैली कि इस घर के अंदर चोर बैठा।इसकी सूचना से आसपास के ग्रामीण व उडैयाडीह बाजार वासी पहुंच गए। आक्रोशित भीड़ ने घर के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर गए लेकिन घर में कोई नहीं था। इस दौरान वहां सैकड़ो की भीड़ जुटी रही। आएं दिन हो रही चोरियों की घटनाओं से ग्रामीण परेशान है और रतजगा कर रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज