छत के सीढ़ी से घर में घुसे चोर कीमती गहने नगदी पर किया हाथ साफ़ ,क्षेत्र में हो रही चोरियां ग्रामीण दहशत में

छत के सीढ़ी से घर में घुसे चोर कीमती गहने नगदी पर किया हाथ साफ़  ,
क्षेत्र में हो रही चोरियां ग्रामीण दहशत में 
पट्टी।आसपुर देवसरा इलाके में इन दोनों ग्रामीणों में चोरों को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है लोग रात जगा करके अपने घर की रखवाली कर रहे हैं। आसपुर देवसरा क्षेत्र के कोटिया रमगढ़ा गांव निवासी कुंवर बहादुर सिंह के घर शुक्रवार की शाम 7:00 बजे के करीब घर पर महिलाएं ही मौजूद थी। महिलाएं नीचे किचन में खाना बना रही थी की छत की सीढ़ी से दूसरे मंजिल में घुसे अज्ञात चोरों ने अलमारी में रखें दो सोने की चैन, हार सोने का, अंगूठी सहित बीस हजार नगदी पर हाथ साफ कर दिया है। जिसकी शिकायत पीड़ित कुंवर बहादुर सिंह ने शनिवार की दोपहर करीब1: 30 बजे आसपुर देवसरा पुलिस को दी है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।आसपुर देवसरा थाना अध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया घटना संदिग्ध लग रही है हर पहलुओं को जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज