दो वर्ष की मासूम के साथ दुष्कर्म के आरोपी के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़
दो वर्ष की मासूम के साथ दुष्कर्म के आरोपी के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़
पट्टी। घर के सामने खेल रही 2 वर्ष की मासूम को जंगल में ले जाकर एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी मां को हुई तो पहले प्राइवेट चिकित्सक से मासूम का इलाज कराया। गुरुवार की शाम महिला उसे लेकर पट्टी कोतवाली आई और पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने मामले की जांच की तो मामला सही पाया गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कुंदन के विरुद्ध दुष्कर्म बाल संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी । पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रुर चौकी इंचार्ज विजय यादव व बधवा चौकी इंचार्ज अनीश यादव की टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में दबिश दे रही थी। इस दौरान जगदीशपुर पुलिया के पास आरोपी कहीं भागने की फिराक में जा रहा था। पुलिस ने आरोपी को घेर लिया तो उसने बीती रात 2:00 बजे के करीब पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्म सुरक्षा में पुलिस टीम की फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लग गई। जिसे इलाज के लिए सीएचसी पट्टी में लाकर भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। शुक्रवार की सुबह 7:30 बजे पुलिस क्षेत्राधिकार मनोज कुमार सिंह रघुवंशी ने आधिकारिक बयान देकर उक्त जानकारी उपलब्ध कराई है।
Comments
Post a Comment