पूर्व मंत्री ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पौधरोपण कर किया स्वच्छता अभियान का शुभारंभ

पूर्व मंत्री ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पौधरोपण कर किया स्वच्छता अभियान का शुभारंभ
पट्टी। विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, भारत की प्रतिष्ठा और मान सम्मान को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर पट्टी मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र स्वर्णकार के नेतृत्व में ग्राम रामपुर बेला में उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत अमर शहीद राम असारे सरोज स्मारक स्थल पर साफ-सफाई कर पुष्पांजलि अर्पित कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के इतिहास में ऐसा यशस्वी प्रधानमंत्री देश को कभी नहीं मिला। जिनके नेतृत्व में आज विश्व भारत की सराहना कर रहा है ऐसे नेता पर हम सभी भारतवासियों को गर्व होना चाहिए। उक्त सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सतीश सिंह, जिला उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, सेक्टर संयोजक कालूराम विश्वकर्मा, मंडल कोषाध्यक्ष राधेश्याम चौरसिया मंडल मंत्री अभिषेक सिंह, जिला योजना समिति सदस्य राम चरित्र वर्मा, जिला पंचायत सदस्य गिरीश चंद्र जायसवाल, जिला कार्य समिति सदस्य केसरी सरोज, मंडल उपाध्यक्ष आलोक सोनी, कृष्णकांत चौरसिया, महेंद्र पांडे, गिरीश उपाध्याय, राधेश्याम चौरसिया, उपेंद्र पांडे, राजेंद्र प्रसाद चौरसिया, कृष्णा चौरसिया, गंगा प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज