घास के साथ लकड़ी के पुल से नाला पार कर रही महिला नाले में गिरी गर्दन की हड्डी टूटने से मौत

घास के साथ लकड़ी के पुल से नाला पार कर रही महिला नाले में गिरी गर्दन की हड्डी टूटने से मौत
पट्टी। घास काट कर लौट रही महिला की मदद करने के लिए घास का गट्ठर सर पर रखकर लकड़ी के पुल को पार कर रही महिला नाले में गिर गई। गार्डन की हड्डी टूटने से महिला की मौत हो गई।  सूचना पर पहुंची पुलिस शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ भेज दिया है।
  आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र भाटी खुर्द गांव निवासी चंद्रपाल वर्मा का घर तंबूरा नाले के किनारे है।  वर्तमान समय में जम्मू कश्मीर में रोजी-रोटी के लिए गया हुआ है। बुधवार की शाम करीब 4:00 बजे उसकी पत्नी  डिंपल वर्मा उम्र 30 वर्ष बुधवार अपने घर पर मौजूद थी। गांव के  कुछ महिलाएं चारा काटकर अपने घर को जा रही थी। नाला को पार करने के लिए ग्रामीणों ने बांस बल्ली का एक पुल बनाया हुआ है। घास काट कर लौट रही एक अधेड़ महिला गट्ठर के साथ पुल पार करने में असमर्थता जताई और डिंपल को गट्टा  के पुल से उसे पार करने की के लिए मदद मांगी। डिंपल महिला के घास के गठन को सर पर रखकर लकड़ी के बने पुल पर जैसे ही कुछ कदम बढ़ाया कि वह नाले में जा गिरी।  नाला में गिरने से महिला की गर्दन की हड्डी टूट गई। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। आनन फानन में परिजन घायल को जिला अस्पताल  ले गए। हालत गंभीर देख कर वहां पर चिकित्सकों ने महिला को प्रयागराज रेफर कर दिया। जहां शुक्रवार की भोर करीब0 5 बजे महिला की मौत हो गई। महिला का पति पिछले महीने रोजी-रोटी के सिलसिले में जम्मू कश्मीर गया हुआ था। मृतक महिला अपने विधवा सास तीन बच्चे राजा वर्मा उम्र 12 वर्ष सचिन वर्मा 15 वर्ष राज वर्मा 8 वर्ष के सर से मां का साया उठ गया हैं। प्रयागराज से महिला का शव दोपहर करीब 2:30 बजे लाया गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस शुक्रवार को दोपहर 3:30 बजे गांव पहुंची शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ भेज दिया है। जम्मू कश्मीर से चंद्रपाल वर्मा घर के लिए रवाना हो गया है शुक्रवार की देर रात तक घर पहुंचने की संभावना बताई जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज