महोखरी गांव में कमीशन करने गए अधिवक्ता के साथ अभद्रता कागज फाड़ देने का आरोप
महोखरी गांव में कमीशन करने गए अधिवक्ता के साथ अभद्रता कागज फाड़ देने का आरोप
पट्टी। न्यायालय से नियुक्त कमीशन करने गए बतौर कमिश्नर अधिवक्ता के साथ अभद्रता का आरोप लगाया गया है। पीड़ित ने थाने पर शिकायत की है।
प्रतापगढ़ जनपद के सहोदरपुर निवासी अरुण कुमार त्रिपाठी पेसे से अधिवक्ता है। भूमि विवाद के एक मामले में न्यायालय ने उन्हें बतौर कमिश्नर नियुक्त कर उन्हें कमीशन करने के लिए निर्देशित किया था। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में वह रविवार को कमीशन करने पट्टी कोतवाली क्षेत्र के महोखरी गांव निवासी हरिशंकर प्रजापति के यहां गए थे। इस दौरान आरोप है कि विपक्षी मौके पर आया। उनके साथ अभद्रता की और उनके सभी कागजात फाड़ डालें। पीड़ित ने रविवार को दिन में करीब 3.30बजे के आसपास थाने पर शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
Comments
Post a Comment