सरकारी खड़ंजा उखाड़े जाने पर ग्रामीण ने दी तहरीर, कई लोगों पर आरोप,कौशल पट्टी (थाना आसपुर देवसरा) का मामला
सरकारी खड़ंजा उखाड़े जाने पर ग्रामीण ने दी तहरीर, कई लोगों पर आरोप,कौशल पट्टी (थाना आसपुर देवसरा) का मामला
पट्टी।सरकारी खड़ंजा उखाड़े जाने को लेकर ग्राम कौशल पट्टी (थाना आसपुर देवसरा) निवासी शेषमणि पांडेय ने थानाध्यक्ष को प्रार्थनापत्र देकर कई ग्रामीणों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रार्थी के अनुसार ग्राम सभा में 29 फरवरी 2024 को महड़ौरा बॉर्डर से पांडेय बस्ती तक सरकारी खड़ंजा बनाया गया था। आरोप है कि गांव के ही कुछ लोग — समर बहादुर, अमर बहादुर, राजू पांडेय, डिंपल सावित्री आदि— ने मिलकर खड़ंजा उखाड़ दिया और ईंटों को इधर-उधर फेंक दिया। प्रार्थी ने बताया कि इस संबंध में उसने पूर्व में भी कई बार लिखित शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
क्षेममणि पांडेय का कहना है कि राजस्व लेखपाल की रिपोर्ट में भी स्पष्ट हो गया है कि उक्त खड़ंजा उन्हीं व्यक्तियों द्वारा उखाड़ा गया है। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना 25 जुलाई 2025 को लगभग शाम 5 बजे की बताई जा रही है।
पीड़ित ने पुलिस से मांग की है कि उसकी तहरीर को प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) में दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए। आवेदन दिनांक 28 अगस्त 2025 को थाने में प्रस्तुत किया गया है। इस प्रकरण को लेकर गांव में चर्चाओं का दौर तेज है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी विकास कार्यों को नुकसान पहुंचाना पूरे समाज के हित के खिलाफ है। वहीं पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि दबंगई व सरेआम धमकी देकर सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है। पीड़ित नहीं संबंध में फिर से खड़ंजा बनाए जाने की मांग की है।
Comments
Post a Comment