रामपुर बेला गांव में मुर्गी फार्म से परेशान दर्जनों ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत
रामपुर बेला गांव में मुर्गी फार्म से परेशान दर्जनों ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत
पट्टी। आबादी के समीप बनाए गए मुर्गी फार्म से ग्रामीण परेशान हैं । ग्रामीणों ने मुर्गी फार्म से उठने वाली दुर्गंध से घातक बीमारी फैलने की संभावना जताई है। डीएम से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बेला गांव निवासी राजेश श्रीवास्तव संकटा प्रसाद श्रीवास्तव अशोक कुमार मौर्य समेत दर्जनों लोगों ने डीएम प्रतापगढ़ को शनिवार की दोपहर करीब 2:00 बजे प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि आबादी से करीब 20 से 30 मीटर दूर एक मुर्गी फार्म बनाया गया है। जो मानक के विपरीत है। जिससे उठने वाली दुर्गंध से ग्रामीण खासा परेशान है। इस संबंध में डीएम शिव सहाय अवस्थी से बात की गई तो उन्होंने कहा की प्रार्थना पत्र मिला है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। उचित कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment