पट्टी प्रतापगढ़ मार्ग पर पट्टी कस्बे का स्कूटी सवार युवक नीलगाय से टकराकर गंभीर रूप से हुआ घायल

पट्टी प्रतापगढ़ मार्ग पर पट्टी कस्बे का स्कूटी सवार युवक नीलगाय से टकराकर गंभीर रूप से हुआ घायल
पट्टी कस्बे के मेन चौक निवासी संत कुमार मोदनवाल रविवार की शाम 6 बजे के करीब किसी काम से प्रतापगढ़ की तरफ जा रहा था। इस दौरान बाइक के सामने अचानक नील गया आ गई। श्रमिक चोट लगने के कारण युवक या नहीं बता पा रहा था कि वास्तव में घटना कहां पर घटी। नीलगाय से टकराकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के दाहिने हाथ में फैक्चर की संभावना जताई जा रही है। पीठ, पैर, सिर, आंख के समीप आदि स्थानों पर गंभीर चोटे लगी है। घायल को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज