साँई मंथन हॉस्पिटल अस्पताल में ताला बंद कर डॉ समेत स्टॉप हुए गायब
साँई मंथन हॉस्पिटल अस्पताल में ताला बंद कर डॉ समेत स्टॉप हुए गायब
मामला शनिवार की सुबह ढकवा मोड़ चौराहे पर स्थित हॉस्पिटल में नवजात शिशु की मौत का
पट्टी।कस्बे के ढकवा मोड़ तिराहे पर संचालित साँई मंथन हॉस्पिटल में डिलेवरी के दौरान नवजात शिशु की मौत के बाद हुए हंगामा व पीड़ित पक्ष द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के बाद प्राइवेट अस्पताल के कर्मचारी ताला बंद कर यहां से गायब हो गए। रविवार को पूरे दिन यहां पर ताला लटकता रहा।
पट्टी नगर के ही सिविल लाइन पानी की टंकी के निकट के निवासी विमल सोनी उर्फ डब्लू सोनी की पत्नी पिंकी सोनी को डिलेवरी के लिए शनिवार की सुबह प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां पर उसने मृत अवस्था में एक बालक को जन्म दिया। बालक के मौत की खबर जब परिजनों को लगी तो उन्होंने वहां पर हंगामा करते हुए तमाम तरह का आरोप लगाया। बाद में पुलिस पहुंची तो पिता की ओर से तहरीर कोतवाली में दी गई। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। मौके पर हल्का इंचार्ज उप निरीक्षक गौरव त्रिवेदी व उप निरीक्षक सचिन यादव भी फोर्स के साथ पहुंचे थे। पुलिस ने मृतक नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। रविवार को पूरे दिन यहां पर ताला लटकता रहा। कोई भी कर्मचारी व अस्पताल का स्टाफ यहां पर नजर नहीं आया। प्राइवेट अस्पताल के संचालक सहित अन्य अब पूरे मामले में जुगाड सेट करने में लगे हुए हैं। जिसने तहरीर दी थी उसके पास भी कुछ ऐसे लोगों का फोन भी आया था। देर शाम तक नवजात शिशु के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट कोतवाली में नहीं आई थी।
Comments
Post a Comment