पट्टी मेला ग्राउण्ड के पंडाल पर मनाई जायेगी सिल्वर जुबली, सजावट शुरू

पट्टी मेला ग्राउण्ड के पंडाल पर मनाई जायेगी सिल्वर जुबली, सजावट शुरू 
पट्टी। श्री श्री नव दुर्गा पूजा समिति मेला गेट की एक बैठक मेला ग्राउण्ड में पंडाल स्थल पर हुई। बैठक में पिछले वर्ष का लेखा जोखा प्रस्तुत करने किया गया। साथ ही कमेटी ने इस इस वर्ष का बजट भी प्रस्तुत किया। 
बैठक में राजू मोदनवाल ने इस वर्ष की रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस बार पंडाल का 25 वा वर्ष है। इस बार पंडाल की सिल्वर जुबली मनाई जायेगी और पंडाल को विद्युत लाईट से सजाया जायेगा। साथ ही पंडाल पर विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा। वहीं पंडाल की साज-सज्जा का काम शुरू किया गया है।
बैठक में पुरोहित श्याम शंकर दूबे, ज्ञान सिंह, अंजनी शुक्ला, संतोष मिश्रा, आलोक मिश्रा, संजय सिंह, मोनू सोनी, दुर्गा मोदनवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज