सड़क किनारे लगे जंगली बबूल मौत को दे रहे दावत,आए दिन राहगीर हो रहे हादसे का शिकार ,विभागीय अधिकारियों ने साधी चुप्पी ,
सड़क किनारे लगे जंगली बबूल मौत को दे रहे दावत,
आए दिन राहगीर हो रहे हादसे का शिकार ,
विभागीय अधिकारियों ने साधी चुप्पी ,
पट्टी। तहसील क्षेत्र में इन दिनों सड़क किनारे वन विभाग द्वारा लगाए गए जंगली बबूल के पेड़ सड़क की पटरियो के साथ ही सड़क तक मकड़जाल की तरह फैला हुआ है। जिससे राहगीर आए दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं। मामले में विभागीय अधिकारियों ने भी चुप्पी साध रखी है। जिसका खामियाजा राहगीरों को जान गंवानी पड़ रही है।
तहसील मुख्यालय से रानीगंज, ढकवा, रेड़ीगारापुर, कोहंडौर, आमापुर व चांदा बाजार को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर सड़क की पटरियों पर वन विभाग द्वारा रोपति किए गए जंगली बबूल के पौधे राहगीरों के जी का जंजाल साबित हो रहे हैं। आए दिन राहगीर हादसों का शिकार हो रहे हैं। वहीं कई को अपनी जान भी गंवानी पड़ी। मामले में वन विभाग एवं पीडब्ल्यूडी विभाग चुप्पी साधे बैठा है, जिसका खामियाजा राहगीरों को जान गवां कर भरना पड़ रहा है। जंगली बबूल दोनों तरफ सड़क की पटरी से आधी सड़क पर फ़ैला हुआ है।
Comments
Post a Comment