सडक सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को किया गया जागरुक पट्टी में कई जगहों पर एलईडी के माध्यम से सीखा यातायात नियमों को

पट्टी।लोगों को सडक सुरक्षा के लिए जागरुक करने के लिए विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान जनपद के अलग-अलग बाजारों में एलईडी वैन से प्रचार व प्रसार किया गया।
  एआरटीओ ड0 दिलीप कुमार गुप्ता के निर्देश पर पट्टी में पीजी कालेज पट्टी के सामने, तहसील के सामने, बीबीपुर चौराहे सहित अन्य जगहों पर सडक सुरक्षा के तहत जनपद के लोगों को जागरूक किया गया। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करने, वाहन चालकों को नशे की हालत में गाड़ी नहीं चलाने, हमेशा वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन निर्धारित गति एवं निर्धारित लेन में ही चलाने, हमेशा एंबुलेंस को तुरंत साइड देने तथा कभी भी गलत साइड से ओवरटेक नहीं करने आदि की जानकारी एलईडी वैन के माध्यम से दी गई। इस दौरान लोगों ने यातायात नियमों का पालन करने की विभिन्न जानकारियां एलईडी वैन से पाई।इस दौरान लोग एलईडी वैन के पास पहुंचकर यातायात के नियमों की जानकारी ले रहे थे।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज