हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में स्वामीआत्मानंद इंटर कालेज टोडरपुर गाजीपुर की छात्रा ज्योति मौर्या

भांवरकोल-_-----+-+---समाचार
---_-----+++++----++++--हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में स्वामीआत्मानंद इंटर कालेज टोडरपुर गाजीपुर की छात्रा ज्योति मौर्या पुत्री चंद्रमा कुशवाहा ने454अंकप्राप्त करके गाजीपुर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करके विद्यालय और कुशवाहा समाज को गौरवान्वित किया है। कालेज के प्रधानाचार्य शिवजी यादव ने अत्यंत खुशी व्यक्त करते हुए आगे की कक्षाओं मे नि: शुल्क शिक्षा देने की घोषणा की है।सर्व सेवा समिति के अध्यक्ष एस डी कुशवाहा ने कहा है कि ज्योति मौर्या ने अपने इस उपलब्धि से दिखा दिया हैकि यदि सच्ची लगन से अपने मिशन मे लग जाये तो हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है। बताते चलें कि ज्योति मौर्या के पिता चंद्रमा कुशवाहा एक सामान्य किसान हैऔर माता कमली देवी निरक्षर और कामकाजी महिला हैं। अपने पुत्री के इस उपलब्धि पर काफी खुश नजर आ रहे पिता ने कहा है कि मेरा सपना है कि ज्योति मौर्या पढ़ लिख कर समाज के सदियों से दबी कुचली लड़कियों को समाज मे स्वाभिमान से जीने का रास्ता दिखलाने का काम करे।सम्राट अशोक क्लब गाजीपुर के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह कुशवाहा ने ज्योति मौर्या के इस शानदार उपलब्धि को कुशवाहा समाज का थाती बताया है। ज्योति मौर्या के इस उपलब्धि पर क्षेत्र सामाजिक कार्यकर्ता भरत सिंह कुशवाहा, दूधनाथ कुशवाहा, सकलदीप कन्नौजिया, गांव प्रधान जयप्रकाश यादव,दारा यादव, सुभाष कुशवाहा,प्पपु कुशवाहा, रामप्रसाद मौर्य, जयप्रकाश राय राधेश्या,शिक्षक विक्रमा यादव,रमेश पाण्डेय इमितियाज अंसारी,समीर अंसारी, विजय यादव आदि ने बालिका ढेर सारी बधाइयां दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज