जमीनी बिवाद मे बिकलांग को चचेरें भाई ने पीट कर जख्मी किया ।
जमीनी बिवाद मे बिकलांग को चचेरें भाई ने पीट कर जख्मी किया ।
सग्रामगढ थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम शुकलन का पुरवा मे रामसूरत शुक्ल एवम् भाई बाबू लाल शुक्ल की जमीनी रंजिश है इसी को लोकर रामसूरत एवम् बाबू लाल के पुत्र शंकर शुक्ल से बहस हो रही थी बहस को शांत कराने के लिऐ रामसूरत का बिकलांग बेटा अरबिंद ने बिवाद को शात करने के लिऐ पिता रामसूरत एवम् चचेरें भाई शंकर शुक्ल को चुप रहने को कहने लगा तभी चचेरें भाई शंकर ने अरबिंद को सरिया से बुरी तरह पीट दिया जिससे अरबिंद लहूलुहान हो गया पीडित ने मामले की तहरीर सग्रामगढ थाने मे दी पुलिस ने मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सग्रामगढ भेजा जहा डाक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
Comments
Post a Comment