सावधान पेट्रोल पंप से डीजल की जगह भरा जा रहा है पानी, पट्टी तहसील क्षेत्र के पूरे बोधराम मैंनहा गांव में स्थित भारत पेट्रोलियम का मामला,शिकायत करने पर मारपीट पर उतारू हो रहे पेट्रोल कमी,डीजल की जगह पानी निकलने का मामला क्षेत्र में बना चर्चा का विषय ,

सावधान पेट्रोल पंप से डीजल की जगह भरा जा रहा है पानी, 

पट्टी तहसील क्षेत्र के पूरे बोधराम मैंनहा गांव में स्थित भारत पेट्रोलियम का मामला,
शिकायत करने पर मारपीट पर उतारू हो रहे पेट्रोल कमी,

डीजल की जगह पानी निकलने का मामला क्षेत्र में बना चर्चा का विषय ,
पट्टी। युवक बोलोरो गाड़ी में डीजल लेने के लिए पूरेबोधराम (मैनहा) गांव में स्थित भारत पेट्रोलियम पर गया हुआ था, जहां पर युवक ने अपनी बोलोरो गाड़ी में ₹1500 रुपए का डीजल लिया जैसे ही कुछ दूर आगे गया तो उसकी गाड़ी बंद हो गई।काफी प्रयास के बाद गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तब जाकर उसने मैकेनिक को बुलाया तो उसने बताया कि आपके टैंक में पानी भरा हुआ है, जिसकी शिकायत पीड़ित ने पेट्रोल पंप पर लेकर गया तो आरोप है कि वहां पर मौजूद पेट्रोल कर्मियों ने मार-पीट करने लगे। पेट्रोल पंप पर डीजल की जगह पानी दिए जाने का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सुखउ दुबौली गांव के रहने वाले शिव शंकर यादव अपनी बोलोरो गाड़ी में दो दिन पहले तहसील मुख्यालय गया हुआ था वहां से वापस आने के बाद पूरे बोधराम (मैनहा) गांव में स्थित इंडियन भारत पेट्रोलियम पंप पर₹1500 रुपए का डीजल डलवाया उसके बाद वह बोलोरो गाड़ी लेकर थोड़ा आगे गया तो उसकी गाड़ी बंद हो गई। काफी प्रयास के बाद जब गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तो उसने मैकेनिक को फोन करके बुलाया चेक करने पर पता चला कि टैंक में पानी भरा हुआ है, जिसकी वजह स्टार्ट होने में दिक्कत आ रही है।पीड़ित ने मामले की शिकायत लेकर पेट्रोल पंप कर्मियों के पास गए तो वह लोग उसके ऊपर भड़क गए बोले कि पानी आए तो हम क्या करें पीड़ित ने मामले की सूचना 112 पुलिस को दी, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पांच लीटर के गैलन में जब डीजल निकलवाया तो उसमें पूरा पानी भरा हुआ था,यह देख वहां पर मौजूद लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई। तब जाकर वहां पर मौजूद पेट्रोल पंप कर्मियों ने उसका पैसा वापस किया। बताते चले कि क्षेत्र में लगे पेट्रोल पंपों पर भारी घटतौली और अनियमता बरती जा रही है ना तो यहां पर हवा भरने की सुविधा है नहीं टॉयलेट सही है, जिससे ग्राहकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मामले में लोगों ने संबंधित उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ऐसे पेट्रोल पंप के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज