विद्युत  वितरण खंड कुंडा प्रतापगढ़ के अंतर्गत कैलाश नाथ पांडे का विदाई समारोह

विदाई समारोह

विद्युत  वितरण खंड कुंडा प्रतापगढ़ के अंतर्गत कैलाश नाथ पांडे का विदाई समारोह

आज दिनांक 31/3/2018 को मनाया गया जिसमें उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई 12772 विद्युत वितरण खंड इलाहाबाद विद्युत वितरण खंड कौशांबी में 7 2002 से 7 2001 एवं विद्युत वितरण खंड प्रथम कुंडा प्रतापगढ़ में 72011 से 313 2018 तक कार्यरत रहे उनकी विदाई समारोह में कर्मचारियों ने उनके कार्य एवं उनके कार्य व्यवहार की प्रशंसा की इस दौरान डॉक्टर अमरीश पांडे चंद्रिका प्रसाद पांडे तुफैल अहमद सुरेंद्र यादव आनंद सिंह सज्जन लाल कुलदीप पांडे दीपू शुक्ला आदि मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज