हाईटेंशन तार गेहूं के खेत मे गिरने से फसल जलकर खाक .

हाईटेंशन तार गेहूं के खेत मे गिरने से फसल जलकर खाक .

पावर हाउस कर्मचारी शराब के नशे मे सोते रहे गेहूं की फसल जलती रही l

बाबागंज प्रतापगढ ,संग्रामगढ थाना क्षेत्र के सोभई का पुरवा निवासी रमाकांत पाण्डेय के खेत से होकर गुजरी हाईटेंशन लाईन का तार बीती रात करीब 10उनके खेत मे ही गिरने फसल मे आग लग गयी खोतो की तरफ आग की लपटे देखकर ग्रामीण पहुंचे तो लाइट चल रही थी तो पावरहाउस बहोरिकपुरफोन लगाकर लाइन बंद कराने का प्रयास किया गया लेकिन पावर हाउस पर तैनात कर्मचारियों का फोन नही उठा तो ग्रामीणों ने जेई आलोक सिंह को फोन करके सूचना दी जेई स्वयं भी काफी देर तक अपने कर्मचारियों को फोन लगाते रहे तो आधा घंटे बाद उठा फोन लाइट कटते ही ग्रामीण आग बुझाने मे जुट गये घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तबतक फसल जलकर खाक हो गई थी  आग की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गयी थी लेकिन नही आयी फायर बिग्रेड पुलिस ।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज