*हिंदू नव वर्ष के मौके पर RSS द्वारा किया गया *रोड शो।

*हिंदू नव वर्ष के मौके पर RSS द्वारा किया गया *रोड  शो।

वार्ड नंबर 6 सभासद रजनी वर्मा ने किया पथ संचलन में पुष्प वर्षा*

पट्टी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पट्टी इकाई द्वारा हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में शनिवार को पूरे शहर में पथ संचलन का आयोजन किया गया। जिसमें  लोगों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सुनील कुमार ने अपने संबोधन में भारतीय संस्कृति, हिंदू  रीति रिवाज वह हिंदू गौरव पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बावजूद सैकड़ों स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने अपना दमखम दिखाया। जिस में मुख्य रुप से हरीश, चिंतामणि, प्रवेश, राम पति, नागेंद्र मिश्रा, सुभाष सोनी, आशीष सोनी, राघव राम, प्रिंस बरनवाल, वेद प्रकाश, रामचरित्र हरिराम, शिवम, धर्मेंद्र ,जितेंद्र, रमेश, विनय तिवारी ,अंबिकेश  सागर राम ,भार्गव ,सुमित, राहुल वर्मा,रमा शंकर जायसवाल   ,जयप्रकाश जायसवाल ,विशाल रमाशंकर, राजकुमार ,अरविंद, जमुना आदि लोग मौजूद रहे।                          

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज