गाजीपुर जनपद के गहमर थाना क्षेत्र के शायर गांव में एक 8 वर्षीय बालक की निर्मम हत्या

गाजीपुर जनपद के गहमर थाना क्षेत्र के शायर गांव में एक 8 वर्षीय बालक की निर्मम हत्या का मामला प्रकाश में आया है। वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार शायर के रहने वाले सुभाष यादव पेशे से ट्रक चालक है और आए दिन अपने काम के सिलसिले में घर से बाहर होते हैं। उनकी पत्नी संतरा देवी का मायका गांव से सटे बह रही कर्मनाशा नदी के उस पार बिहार राज्य के सौरी गांव में है। पति के अनुपस्थिति में संतरा देवी अक्सर अपने मायके चली जाती है। बीते 8 मई को संतरा देवी अपने घर शायर लौट के आई थी। घटना के बाबत संतरा देवी के मुताबिक बीती रात नकाबपोश अज्ञात लोगों ने उसका दरवाजा खटखटाया और बोला कि उसकी मां की तबीयत खराब है हम लोग सौरी गांव से आए हैं। संतरा देवी ने बताया कि जैसे ही मैंने दरवाजा खोला नकाबपोश अज्ञात लोगों ने उसे धर दबोचा और उसके 8 वर्षीय पुत्र प्रवीण को पीट-पीटकर मार डाला और मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। भोर में इसकी सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम भी अपनी जांच कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस संतरा देवी को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है। वही संतरा देवी के देवर ने थाने में नामजद तहरीर की दी है। गांव में जारी चर्चाओं के अनुसार संतरा देवी का अपने मायके में किसी से अवैध संबंध की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बीती रात भी संतरा देवी से मिलने कोई शख्स उसके घर आया था देर रात बेटे की नींद खुल गई और उसने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। बात बाहर न जाए इस भय से संतरा देवी से मिलने आए सख्त ने 8 वर्षीय प्रवीण की पीट-पीटकर हत्या कर डाली। पुलिस कप्तान सोमेन वर्मा ने बताया कि मामला मां के अवैध संबंधों का है और जल्द ही इसका पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज