अब तक दर्जनो चोरी से बाजार के लोग दहशत में

भिटारा बाजार में फिर चोरी
अब तक दर्जनो चोरी से बाजार के लोग दहशत में
बिहार प्रतापगढ़ 16 मई 18 बाघराय कोतवाली के
भिटाराबाजार मे एक और चोरी आखिर भिटारा में चोरी करने व कराने में कौन यह एक यक्ष प्रश्न बन चुका है पुलिस व बाजार वासियों के लिए, पिछले 6 माह के अंदर भिटारा बाजार की बात करें तो बैंक सहित अब तक दर्जनो ताबड़ तोड़ चोरियों से लोग सकते में है, आज तक एक भी चोरी का खुलासा न हो पानाजिम्मेदारो की उदासीनता को परलिक्षित करता है।आजफिर भिटारा बाजार स्थिति छेदी लालगुप्ता पुत्र राम सुंदर गुप्ता कीपरचून की दुकानहै में उनका लड़का  वही सो रहा आज 15 की रात्रि में 10 टिन रिफाइंड, 1बोरी गरी, सहित लाखो की चोरी की तहरीर दिया है, इस संदर्भ में कोतवाल सिया राम वर्मा ने बताया कि इस तरह की घटना निंदनीय है  इस विषय को हम गम्भीरता से लेते है इसकी जांच करवा कर जो दोषी होगा कार्यवाही होगी साथ चोरी का खुलासा होगा,पूर्ब में हुयी घटनाओं पर हम अध्यन कर रहे है। फिर हाल आज की इस घटना से लम्बीचोरी से बाजार वासी आक्रोशित हो चले है।
फ़ोटो,

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज