विदाई की बेला होती है बड़ी ही दुखदाई.... प्रधान प्रमोद दुबे ,अच्छा कार्य करने वालों का सम्मान होना बहुत जरूरी...रामानंद ओझा, विदाई के वक्त सम्मान पाकर भावुक हो उठे एसडीओ शांतिप्रिय शुक्ल, ग्राम पंचायत सचिवालय जामताली पर किया गया विदाई समारोह का भव्य आयोजन,
रानीगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सचिवालय जामताली में विद्युत एसडीओ शिवगढ़ गौरा शांति प्रिय शुक्ल का स्थानांतरण मिर्जापुर जनपद में होने की सूचना पर ग्राम प्रधान जामताली प्रमोद दुबे की अगुवाई में विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया। इस दौरान विदाई की बेला में श्री शुक्ल को जामताली प्रधान एवं क्षेत्र की जनता द्वारा माल्यार्पण कर अंगबस्त्रम स्मृति चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई की गई। इस दौरान श्री शुक्ल सम्मान पाकर गदगद हो उठे। उन्होंने भावुक होकर कहा कि मेरे कार्यकाल में जामताली क्षेत्र की जनता द्वारा जो सहयोग और सम्मान दिया गया वह मैं कभी नहीं भूला सकता हूं। जामताली की जनता का प्यार दुलार और सहयोग हमेशा याद रहेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान जामताली प्रमोद दुबे ने कहा कि एसडीओ शांतिप्रिय शुक्ल ने क्षेत्र में शांति प्रिय ढंग से जामताली क्षेत्र की जनता की बिजली की समस्या बिजली के बिल में जो सहूलियत और सहयोग किया उसको यहां की जनता कभी नहीं भुला सकती है।और आज श्री शुक्ल के यहां से दूसरी जगह जाने पर पूरे जामताली क्षेत्र को बहुत कष्ट हो रहा है। उन्होंने कहा कि विदाई की बेला बड़ी ही दुखदाई होती है। और श्री शुक्ल को जामताली क्षेत्र की जनता द्वारा यादगार भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम का संचालन कर रहे रामानंद ओझा ने कहा कि एसडीओ शांति प्रिय शुक्ल अपने कार्यकाल में जामताली क्षेत्र के लिए शांतिप्रिय ढंग से बिजली से संबंधित जो कार्य किये है वह यादगार रहेगा और उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। अच्छा कार्य करने वालों का सम्मान होना बहुत जरूरी है। विदाई के वक्त सम्मान से गदगद श्री शुक्ल के आंखों से आंसू छलक पड़े और माहौल गमगीन हो गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रधान प्रमोद दुबे, रामानंद ओझा, पूर्व प्रधान राकेश दत्त मिश्र, भाजपा नेता राधे कृष्ण मिश्र, समाजसेवी महेश मिश्र, विवेक त्रिपाठी एडवोकेट, लल्लू मिश्र प्रबंधक, शिवम दुबे,लल्लू दुबे, चेतन शुक्ल, प्रिंस तिवारी,राजा शर्मा, सालिक राम,तुलसीराम, इंद्रजीत, अमित सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट, ज्ञान सिंह पी आई न्यूज़
प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश
Comments
Post a Comment