फतनपुर बाजार स्थित मंदिर से घंटा चोरी करने वाला चोर धराया,ग्रामीणों ने पीट कर किया पुलिस के हवाले
प्रतापगढ़ ।फ़तनपुर बाजार में एक बुढ़िया माई का मंदिर स्थित है। दोपहर करीब दो बजे पूजा करने के बहाने मोटरसाइकिल से आया और पूजा करने लगा। पूजा करते समय वह मंदिर में लगे देवी जी की चांदी का दो आंख और मंदिर में लगे घंटे को निकाल कर ले जाने लगा। ग्रामीणों को आशंका हुई तो वह मोटरसाइकिल से पीछा किये और खोजते हुए वह गाजी का बाग स्थित एक मंदिर में वह घंटा चोरी करके निकल रहा था। तभी ग्रामीण खोजते हुए वहाँ पहुंच गए और उसे पकड़ कर फतनपुर बाजार ले आए। ग्रामीणों ने पिटाई की । नाम पूछे तो बताया कि उसका नाम विपिन हरिजन निवासी किशुनगंज रायपुर थाना रानीगंज का है। बाजारवासी मंगलवार की शाम 5:30 बजे 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे थाने ले गयी। आए दिन पुलिस की लापरवाही से हो रही फतनपुर के इलाकों में चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
Comments
Post a Comment