प्रतापगढ़ जनपद के फकीर का पुरवा(राम दास पट्टी) गांव में

बाघराय/प्रतापगढ़ ---- प्रतापगढ़ जनपद के फकीर का पुरवा(राम दास पट्टी) गांव में अमर नाथ यादव पुत्र प्रयाग यादव जो कि दबंग किस्म का व्यक्ति है, उपरोक्त गांव के ही निवासी प्रेम चंद्र यादव के पुरानी जमीन पर जबरन दीवार निर्माण कर रहा था, जिस पर प्रेम चन्द्र व उसके घर के लोग मना किये तो उन्हें गाली गुप्ता देने लगा तो प्रेम चंद्र ने सहायता हेतु डायल 100 पर फोन कर दिया,कुछ ही छणों बाद मौके पर डायल 100 के सिपाही आ पहुँचे और और विवादित मामले के बारे में पूछने लगे तो दबंग किस्म का व्यक्ति अमरनाथ यादव अपने को जज का कर्मचारी बताते हुए डायल 100 के सिपाहियों को अब्शब्द बोलने लगा और धमकी देते हुए बोला मैं जज के यहाँ काम करता हूं , पुलिस को कुछ भी नही समझता , हम जहाँ निर्माड़ कर रहे हैं, निर्माड़ करेंगे चाहे जो भी हो, ऐसे सरहंग व्यक्ति के खिलाफ प्रशाशन को तत्काल कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए जिससे कोई बड़ी घटना होने से बचाया जा सके।।  

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज