जनपद के नरहीं थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरा गांव स्थित श्री अन्नु राय इण्टर मीडिएट कालेज की रविवार की देर रात आयी आंधी और तूफान के कारण कालेज के दीवार और समूचा छत क्षतिग्रस्त हो गया

बिग ब्रेकिंग न्यूज
बलिया - जनपद के नरहीं थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरा गांव स्थित श्री  अन्नु राय इण्टर मीडिएट कालेज की रविवार की देर रात  आयी आंधी और तूफान के कारण कालेज के दीवार और समूचा छत क्षतिग्रस्त हो गया । घटना के बारे में बताया जाता है कि रविवार की देर रात  आयी आंधी और तूफान से  कालेज का दीवार और छत गिर गया संयोग अच्छा रहा कि रात के समय भी कालेज के अन्दर कोई नहीं था नहीं तो बहुत ही बड़ी घटना हो सकती थी । मौके पर कालेज परिसर के अंदर कालेज के प्राचार्य सहित ग्रामीण इलाकों के लोग भी पहुंच गए ।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज