रंजिश के चलते पड़ोसियों ने महिला को जम-कर पीटा, पट्टी पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पट्टी।पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसियों ने एक महिला को जमकर मारा पीटा। जिसके चलते उसे काफी चोट आई ।
अंतू थाना क्षेत्र के बहेलिया पुर निवासी रीता देवी का अपने पड़ोसी लवकुश शर्मा से काफी दिनों से रंजिश चल रही है। पड़ोसी लवकुश शर्मा, कंचन शर्मा ,आकाश शर्मा ,एवं पिंकी शर्मा अचानक रीता देवी के घर पर आकर उनके ऊपर हमला कर दिया। जिसके चलते महिला के नाक एवं सिर पर काफी चोट आई,। घायल महिला को एंबुलेंस से इलाज के लिए ले जाया गया और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर अंतू पुलिस ने मामले में उक्त आरोपियों के विरुद्ध गुरुवार की शाम करीब 6 बजे मारपीट गली क्लोज धमकी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
Comments
Post a Comment