पैथालाजी संचालक से मांगी गई रंगदारी मामला पट्टी कोतवाली के उडैयाडीह बाजार का
पट्टी।कोतवाली के एक पैथालाजी संचालक ने रंगदारी मागने का आरोप लगाते हुए शिकायत पट्टी कोतवाली में की है। साथ ही युवक ने अपनी पिटाई करने का भी आरोप लगाया है।
सुमतपुर गांव निवासी रत्नेश पाण्डेय पुत्र रमेश पाण्डेय ने पट्टी कोतवाली में तहरीर देकर आरोपित किया है कि वह उडैयाडीह बाजार में एक पैथालाजी चलाता है। गुरुवार की सुबह लगभग 8 बजे किसी काम से जा रहा था। जब वह उडैयाडीह बाईपास से रानीगंज की तरफ मुडा तभी एक व्यक्ति ने अपने तीन-चार अन्य साथियों के साथ उसे रोक लिया। साथ ही उसके साथ गाली गलौज करते हुए कहा कि यदि दुकान चलानी है तो प्रतिमाह रुपये देना होगा नही तो प्रतिदिन तुम्हारी पिटाई करुगा। युवक ने आरोपित किया है कि एक दिन पहले 28 मई 2025 को पट्टी-रानीगंज मार्ग पर पूरेसुजात गांव के पास उसकी पिटाई की थी। जिसकी शिकायत उसने दिलीपपुर थाने पर की थी। युवक ने पट्टी कोतवाली में तहरीर देकर उक्त युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में पट्टी कोतवाल आदित्य सिंह ने बताया कि मामला रुपये के लेनदेन का हैं। रंगदारी जैसी कोई बात नही है। मामले में युवक द्वारा दिलीपपुर थाने पर शिकायत की है। मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जायेगी।
Comments
Post a Comment