ससुर ने बहू पर लगाएं गंभीर आरोप, मायके वालों को बुलाकर घर में की तोड़फोड़,सास ससुर व पति की पिटाई, ससुर ने पुलिस से लगाई गुहार,कधंई थाना क्षेत्र के बक्शी डीह गांव का मामला,
प्रतापगढ़।विवाहिता का पति के दोस्त के साथ बातचीत और मेल मिलाप का विरोध करना ससुर और उसके पारिवारिक जनों को भारी पड़ा ।बहू ने मायके से अपने पिता,भाई को बुला लिया और परिवारी जनों को मारा पीटा। आरोप है कि कीमती आभूषण भी उठा ले गई ।मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की है ।कधंई थाना क्षेत्र के बक्शी डीह गांव निवासी इसरार अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बेटे शकील अहमद की शादी 2014 में आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के पूरा गांव में हुईं थीं। आरोप है कि बहूं बेटे के दोस्त लीलापुर थाना क्षेत्र के एक युवक से फोन पर बातचीत करती थी। जिस पर पति ने अपनी पत्नी की शिकायत उसके मां बाप से की। उक्त लोगों ने बातचीत करने की बात स्वीकार किया। शिकायत से नाराज शबनम ने घर में रखा कीटनाशक दवा खाने का प्रयास किया लेकिन घर वालों ने देख लिया और उसको बहूं से छोड़कर फेंक दिया । घटना की जानकारी मायके वालों को दी गई तो मायके से उसके मां पिता व भाई पहुंचे और घर में रखे गृहस्ती के समान को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया बेटे व पत्नी को लाठी डंडे से पिटाई कर दी। इसी दौरान बहूं शबनम घर के अंदर रखी आलमारी से जेवरात नगदी लेकर अपने मायके चली गई। पीड़ित इसरार अहमद ने पुलिस को तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।इस संबंध में थाना प्रभारी कंधई गुलाबचंद सोनकर से बात की गई उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी।
Comments
Post a Comment