पड़ोसियों ने रंजिशन घर में घुसकर मासूम समेत तीन को पीटा, पट्टी कोतवाली क्षेत्र के मरियमपुर गांव का मामला


पट्टी। पड़ोसियों ने घर में घुसकर सात माह के मासूम समेत तीन को लाठी-डंडे से पीट कर घायल कर दिया। शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।
 पट्टी कोतवाली क्षेत्र के मरियमपुर गांव की रहने वाली ज्योति राव पत्नी धर्मराज राव ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपित किया है कि वह अपने घर के दरवाजे पर सोमवार सुबह बैठी थी। इसी बीच पड़ोसी एकराय होकर आए और गालियां देने लगे। विरोध पर उसे मारने-पीटने के लिए दौड़ा लिया। जान बचाने को जब वह भीतर भागी तो उसके साथ ही सात माह के मासूम बेटे सूर्या व दस वर्ष की बेटी अराध्या को पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से पीट कर घायल कर दिया। घायल महिला मामले की शिकायत लेकर रोते-बिलखते कोतवाली पहुंची। पीड़ित महिला ने गंभीर आरोपों की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस जांच कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज