घर के बरामदे में खड़ी बाइक को चोर लेकर कर हुए फरार ,बाइक खड़ी कर घर में जाते ही चोर घटना को दिए अंजाम,सारे शाम बाइक चोरी होने से वाहन स्वामियों में मचा हड़काम, दिलीपपुर थाना क्षेत्र के पूरे सुजात गांव का मामला ,

घर के बरामदे में खड़ी बाइक को चोर लेकर कर हुए फरार ,

बाइक खड़ी कर घर में जाते ही चोर घटना को दिए अंजाम,

सारे शाम बाइक चोरी होने से वाहन स्वामियों में मचा हड़काम, 
दिलीपपुर थाना क्षेत्र के पूरे सुजात गांव का मामला ,

पट्टी।दिलीपपुर थाना क्षेत्र के पूरे शुजात गांव निवासी संगम सिंह पुत्र राम अचल सिंह पट्टी रानीगंज रोड पर पूरे सुजात गांव के पास सड़क के किनारे मकान बनवा कर रहते है। और अपना रोजी रोजगार करते हैं। प्रत्येक दिन की भांति सोमवार की शाम करीब 5:00 बजे अपनी स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल घर के सामने बरामदे में खड़ी कर घर के अंदर चला गया। इसी बीच अज्ञात चोर मौका पाकर घर के बरामदे में खड़ी बाइक को लेकर फरार हो गए। थोड़ी देर बाद जब संगम सिंह बाइक से बाजार जाना चाहा तो बरामदे में बाइक लापता देख दंग रह गया। और आसपास बाजार तक काफी खोजबीन किया लेकिन बाइक का कहीं भी आता-पता नहीं चल सका। सारे शाम दरवाजे के सामने से बाइक चोरी होने पर पीड़ित दंग रह गया। और घर के सामने से बाइक चोरी होने की घटना सुनकर वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया। घटना के संबंध में पीड़ित संगम सिंह ने दिलीपपुर थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज