बच्चे को बचाने के चक्कर में फिसला बाईक सवार, आई गंभीर चोटें ,मामला पट्टी कोतवाली के भरोखन नहर के पास का

बच्चे को बचाने के चक्कर में फिसला बाईक सवार, आई गंभीर चोटें ,
मामला पट्टी कोतवाली के भरोखन नहर के पास का 
पट्टी। बच्चे को बचाने के चक्कर में पट्टी आ रहे युवक की बाईक फिसल गई जिससे वह बाईक सहित गिर पडा और वो गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पहुंचे परिजन आनन-फानन में युवक को सीएचसी पट्टी ले आए। जहां पर युवक का इलाज चल रहा है। 
फतेहपुर गांव निवासी श्रीरामपाल वर्मा सुबह लगभग 11:30 पर सिलिण्डर भराने के लिए पट्टी नगर आ रहे थे। अभी वो भरोखन नहर के पास पहुंचे थे कि अचानक एक बच्चा सामने आ गया। जिसको बचाने के चक्कर में वो फिसल गए और बाईक सहित वो गिर पडे। जिससे उनके हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं। सूचना पर परिजन उनको लेकर सीएचसी पट्टी आए। जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद युवक को मेडिकल कालेज प्रतापगढ के लिए रेफर कर दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

पट्टी इलाके में स्कूल के छत पर रंगरलिया मना रहे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीण पकड़ा पीट कर किया पुलिस के हवाले

शादी के तीसरे दिन चचेरी बहन को लेकर युवक फरार ,एक बार फिर रिश्ते हुए शर्मसार

पट्टी कोतवाली के एक गांव में किशोरी को भगा ले गया युवक, मुकदमा दर्ज