कमलेश्वर नाथ धाम जामताली का विशाल भंडारा संपन्न हजारों भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण,आस्था एवं विश्वास का केंद्र बना कमलेश्वर नाथ धाम,बोल बम के जयकारे से गूंजा जामताली क्षेत्र,विशाल भंडारे व्यवस्था में कमलेश्वर नाथ धाम सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं का रहा सराहनीय सहयोग,
कमलेश्वर नाथ धाम जामताली का विशाल भंडारा संपन्न हजारों भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण,
आस्था एवं विश्वास का केंद्र बना कमलेश्वर नाथ धाम,
बोल बम के जयकारे से गूंजा जामताली क्षेत्र,
विशाल भंडारे व्यवस्था में कमलेश्वर नाथ धाम सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं का रहा सराहनीय सहयोग,
प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज तहसील क्षेत्र के रामघाट जामताली सई नदी के पावन तट पर स्थित आस्था एवं विश्वास का केंद्र कमलेश्वर नाथ धाम पर प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी शनिवार की शाम कमलेश्वर नाथ धाम सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से विशाल बोलबम भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर को भव्य तरीक़े से सजाया गया था।और सुबह से रात तक मंदिर परिसर भक्तों से गुलजार रहा। और भक्ति गीत भजन और पूजन अर्चन कर भक्तगण भक्ति रस वर्षा में गोता लगाकर धन्य हो उठे। विशाल भंडारे में शाम से देर रात तक हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। और इस दौरान बोल बम के जयकारे से जामताली क्षेत्र गूंज उठा। भंडारे के पूर्व कमलेश्वर नाथ धाम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष करमचंद उमर वैश्य जामताली द्वारा कमलेश्वर नाथ धाम सेवा समिति के पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओ, शिवभक्तों, द्वारा भोलेनाथ का विधिवत पूजन अर्चन और आरती की गई। विशाल भंडारे में देर रात तक हजारों भक्तों ने भोले नाथ का प्रसाद ग्रहण कर धन्य हो उठे। विशाल भंडारे की व्यवस्था में प्रमुख रूप से अध्यक्ष करमचंद उमर वैश्य, डा.महेंद्र उमर वैश्य, डा.अनंत लाल, भगवान गुप्ता, संगम लाल, राजेश गुड्डू, पंडित पाल, शालिक राम, शंकर, भगवान गुप्ता, , राम जी सोनी, पोनी दुबे, सत्यम, मनोज, हरिकेश, श्यामू, पवन, भरत, मुकेश, मोनू, सोनू,राजन, राजेश, सहित शिव भक्तों क्षेत्रीय जनों का व्यवस्था में सराहनीय सहयोग रहा।
रिपोर्ट, ज्ञान सिंह पी आई न्यूज़
प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश
Comments
Post a Comment