Posts

Showing posts from July, 2025

खेत की सिंचाई करते समय चुड़ैल देख युवक के छूटे पसीने, सोशल मीडिया पर वीडियो व फोटो वायरल उडैयाडीह इलाके का मामला

Image
प्रमोद मिश्रा संवाददाता  पट्टी।एक वीडियो व फोटो सामने आया है जिसमें एक युवक को सुनसान रास्ते में भूत दिखाई देता है।जिसका वीडियो व फोटो अपने आप में हैरान करने वाला है।भूत देखकर युवक डर जाता गया और किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।जिसकी चर्चा इलाके में जोरों पर हों रही है। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के उडैयाडीह इलाके के पास की घटना है।दो दिन पूर्व हुई इस तरह की घटना का वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल 25 साल का एक युवक दो दिन पहले रात 11 बजे अपने धान के खेतों की सिंचाई कर रहा था।वह सिंचाई करके घर वापस जाने लगा तो बाग के समीप खड़ंजे पर एक चुड़ैल दिखी और वह रो रही थी। युवक उसके पास पहुंचा और मोबाइल में उसका वीडियो व फोटो शूट करने लगा लेकिन जब नजदीक पहुंचा तो उसके नाखून व चेहरे को देखकर डर गया। और जोर जोर से चिल्लाते हुए घर की तरफ भागा। घर पहुंचने पर उसने घटना की जानकारी घर वालों को दी। गांव व घरवालें वहां पहुंचते कि उससे पहले वह गायब थी। चर्चा है कि चुड़ैल देखकर युवक की हालत बिगड़ गई थी।हालांकि इस तरह के वायरल वीडियो व फोटो की पुष्टि पीआई न्यूज़ चैनल नहीं करत...

युवती के साथ अश्लील हरकत गंभीर आरोपों की दी गई तहरीर

Image
पट्टी। उडैयाडीह बाजार के पास स्थित एक गांव की एक युवती गुरुवार को दोपहर करीब दो बजे पट्टी कोतवाली आई। पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया की दोपहर में गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोग उसके खेत को जबरन जोत रहे थे। जब वह विरोध करने गई तो वहां मौजूद चार-पांच की संख्या में लोग उस पर टूट पड़े। उसके कपड़े फाड़ दिए। उसके साथ अश्लील हरकत की। विरोध पर उसे मारा पीटा भी। पीड़िता युवती मिट्टी से लटपट फटे हुए कपड़े के साथ थाने पर आरोपियों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छान-बीन में जुटी हुई है।

किराना की दुकान में चोर की हरकत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,कंधई थाना क्षेत्र के आसलपुर गांव का मामला

Image
पट्टी।कंधई थाना क्षेत्र के आसलपुर गांव निवासी भैया राम पटेल रखहा कोहंडौर सड़क आसल पुर चौराहे पर किराना की दुकान संचालित करता है। आरोप है कि कधंई के कीरत गांव निवासी मोहम्मद मुहर्रम का दामाद राजा गुरुवार की रात दो बजे दुकान के पीछे का दरवाजा का ताला तोड़कर दुकान के अंदर घुसकर दराज में रखा 45 से 50 हजार रुपए नगदी चोरी करके फरार हो गया। सुबह भैया राम पटेल जब दुकान खोलने पहुंचा तो पीछे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और दरवाजा खुला देखकर सन्न रह गया। किराने की दुकान में लगें सीसीटीवी कैमरे में चोरी करने की हरकत कैद हो गई। घटना की जानकारी होने पर आसपास के दुकानदारों की भीड़ लग गई, भैया राम पटेल ने गुरुवार के दोपहर करीब 2:30 बजेकीरत पुर गांव के मोहम्मद मुहर्रम के दामाद राजा के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। दुकान के अंदर चोरी का लाइव सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर लगातार वायरल हो रहा है।

किराना की दुकान में चोर की हरकत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,कंधई थाना क्षेत्र के आसलपुर गांव का मामला

Image
पट्टी।कंधई थाना क्षेत्र के आसलपुर गांव निवासी भैया राम पटेल रखहा कोहंडौर सड़क आसल पुर चौराहे पर किराना की दुकान संचालित करता है। आरोप है कि कधंई के कीरत गांव निवासी मोहम्मद मुहर्रम का दामाद राजा गुरुवार की रात दो बजे दुकान के पीछे का दरवाजा का ताला तोड़कर दुकान के अंदर घुसकर दराज में रखा 45 से 50 हजार रुपए नगदी चोरी करके फरार हो गया। सुबह भैया राम पटेल जब दुकान खोलने पहुंचा तो पीछे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और दरवाजा खुला देखकर सन्न रह गया। किराने की दुकान में लगें सीसीटीवी कैमरे में चोरी करने की हरकत कैद हो गई। घटना की जानकारी होने पर आसपास के दुकानदारों की भीड़ लग गई, भैया राम पटेल ने गुरुवार के दोपहर करीब 2:30 बजेकीरत पुर गांव के मोहम्मद मुहर्रम के दामाद राजा के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। दुकान के अंदर चोरी का लाइव सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर लगातार वायरल हो रहा है।

विद्यालय निर्माण कर बाग को करना चाहते हैं कब्जा शिकायत डीएम से

Image
पट्टी। भू माफिया किस्म के लोग सामूहिक बाग में विद्यालय निर्माण कर कब्जा करना चाह रहे हैं। विरोध पर आमादा फौजदारी हो जाते हैं। पीड़ित पक्ष ने डीएम से शिकायत की है।  आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के गौरा माफी गांव निवासी आत्माराम पांडेय, शैलेंद्र पांडे रमेश, उमाशंकर, प्रेमा देवी आदि ने डीएम प्रतापगढ़ को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उन लोगों की सामूहिक खाते की एक बाग है। पूर्वजों ने आधा विश्वा जमीन पाठशाला को दान स्वरूप दिया था। आरोप है कि गांव का ही एक व्यक्ति संस्कृत विद्यालय का भवन बनकर कब्जा करना चाह रहा है। पूछने पर वह कहता है कि यह भूमि उसे दान में मिली है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि जो पाठशाला बनी थी वह गिर गई थी। वर्ष 1998 में तत्कालीन सांसद चिन्मयानंद सरस्वती द्वारा एक भवन निर्माण कराया गया है। जो अभी मजबूत और अच्छी स्थिति में है। बावजूद इसके उन लोगों की बाग की कीमती जमीन पर दूसरी बिल्डिंग बनाकर उनकी कीमती भूमि को कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित ने जिलाधिकारी प्रतापगढ़ को अवैध रूप से बना रहे संस्कृत विद्यालय को रोकते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मां...

दहेज के लिए विवाहिता को करते है प्रताडित ,विवाहिता के पिता ने पट्टी कोतवाली में की शिकायत

Image
पट्टी।जौनपुर निवासी युवक ने पट्टी कोतवाली निवासी एक युवक के दहेज उत्पीडन की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  जौनपुर जिले के धनियामऊ गांव के बक्श थाने के निवासी अब्बास पुत्र मुनौवर ने पट्टी कोतवाली में शिकायती पत्र देकर आरोपित किया है कि उसने अपनी पुत्री की शादी तीन वर्ष पूर्व जैतापुर गांव के एक युवक के साथ की थी। शादी के बाद उसकी पुत्री को एक बेटी भी हुई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद ही सास-ससुर व उसके पति उसकी पुत्री को प्रताडित करने लगा और दहेज लाने का दबाव बनाने लगा। कुछ दिन पहले उसके परिजनों ने उसके कमरे की लाईट बंद करने के साथ ही उसका मोबाइल भी छीन लिया। उसकी पुत्री ने मौका पाकर पडोसी के मोबाइल से अपने पिता को इस घटना के बारे में जानकारी दी। विवाहिता के पिता ने तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पीपल का पेड गिरा, पतरा टूटा रात को तीन बजे गिरा था पीपल का पेड

Image
 पट्टी।पुरानी पट्टी में रात में लगभग तीन बजे पीपल का पेड पतरे पर गिर पडा जिससे पतरा टूट गया और उसके नीचे सो रही एक महिला व दो बच्चे बाल बाल बच गए। बाद में पेड को काटकर वहा से हटाया गया।  पट्टी नगर के पुरानी पट्टी में सीता देवी पत्नी स्व० कल्पनाथ ने चारों तरफ से ईट की दीवाल खडीकर उसी पर पतरा रखकर उसी में रहती है। खाना पीना खाने के बाद सभी लोग सोने चले गए पतरे के नीचे सीता देवी की बहूं खुशबू देवी पत्नी सुनील रजक व उसके नाती अभी व मटलू सो रहे थे। अचानक रात को तीन बजे तेज आवाज के साथ बगल में रखा पीपल का पेड पतरे पर गिर पडा और पतरा टूट गया। जिससे उसकी बहू अपनी बच्चों को लेकर बाहर भागी और बाल-बाल बच गई। सुबह पेड को काटकर हटाया गया तो परिजनों ने राहत की सास ली।

महिला को जहरीले जंतु ने काटा गंभीर हालत में कराया गया पट्टी सीएचसी में भर्ती

Image
पट्टी। जहरीले जंतु के काटने से महिला की हालत खराब हो गई महिला को गंभीर हालत में सीएचसी में लाकर भर्ती कराया गया है। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के धनगढ़ सराय छिवलहा गांव निवासी बिंदु वर्मा पत्नी रमेश कुमार वर्मा गुरुवार को दोपहर करीब 2:30 बजे घर के सामने पशु शाला में मवेशी बांधने गई हुई थी। जहां उसके पैर में किसी जहरीले ने काट लिया। महिला की हालत खराब होने पर परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी लाकर भर्ती कराए हैं। जहां गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है। महिला ने बताया कि उसकी शादी दिलीपपुर थाना क्षेत्र के सरखेलपुर गांव में हुई है। वह अपने मायके आई हुई थी। जब उसे किसी जहरीले जंतु ने काट लिया। गंभीर हालत में महिला का इलाज सीएचसी में चल रहा है।

वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण पांडेय गुरु जी का आकस्मिक निधन क्षेत्र में छाई शोक की लहर ,पट्टी तहसील क्षेत्र के बड़ारी गांव के मूल निवासी थे पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण पांडेय गुरु जी ,गांव से लेकर बाजार तक दिन भर होती रही पूर्व विधायक गुरु जी की चर्चा, समाज को सदैव खलती रहेगी गुरु जी के असमय जाने की कमी.... दिनेश दुबे एडवोकेट

Image
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील क्षेत्र के बड़ारी गांव निवासी पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण पांडेय गुरुजी का गुरुवार को हृदयाघात होने से प्रयागराज में आकस्मिक निधन हो गया। वह लगभग 70 वर्ष के थे। पूर्व विधायक के आकस्मिक निधन की सूचना मिलते ही उनके पैतृक गांव बड़ारी मे शोक की लहर छा गई। और मौत की सूचना मिलते ही उनके पैतृक घर पर लोगों का मजमा लग गया। पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण पांडेय गुरुजी आदर्श रामलीला समिति जामताली सुकलान के संरक्षक थे। गुरु जी की देखरेख में जामताली शुक्लान की रामलीला का भव्य मंचन होता था। और प्रतिवर्ष रामलीला मंचन में पहुंचकर उत्साह वर्धन और सहयोग करते थे। पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण पांडेय गुरु जी के आकस्मिक निधन की सूचना मिलते ही पैतृक गांव बड़ारी और जामताली बीरापुर में शोक की लहर छा गई। गांव से लेकर बाजार तक बृहस्पतिवार को हर जगह गुरुजी की ही चर्चा होती रही। समाजसेवी दिनेश दुबे एडवोकेट ने कहा कि पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण पांडेय गुरुजी बड़े ही सरल व्यक्तित्व के धनी और ईमानदार व्यक्ति थे। समाज ने एक अच्छे राजनेता को खो दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं का सदैव सम्म...

वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण पांडेय गुरु जी का आकस्मिक निधन क्षेत्र में छाई शोक की लहर ,पट्टी तहसील क्षेत्र के बड़ारी गांव के मूल निवासी थे पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण पांडेय गुरु जी ,गांव से लेकर बाजार तक दिन भर होती रही पूर्व विधायक गुरु जी की चर्चा, समाज को सदैव खलती रहेगी गुरु जी के असमय जाने की कमी.... दिनेश दुबे एडवोकेट

Image
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील क्षेत्र के बड़ारी गांव निवासी पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण पांडेय गुरुजी का गुरुवार को हृदयाघात होने से प्रयागराज में आकस्मिक निधन हो गया। वह लगभग 70 वर्ष के थे। पूर्व विधायक के आकस्मिक निधन की सूचना मिलते ही उनके पैतृक गांव बड़ारी मे शोक की लहर छा गई। और मौत की सूचना मिलते ही उनके पैतृक घर पर लोगों का मजमा लग गया। पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण पांडेय गुरुजी आदर्श रामलीला समिति जामताली सुकलान के संरक्षक थे। गुरु जी की देखरेख में जामताली शुक्लान की रामलीला का भव्य मंचन होता था। और प्रतिवर्ष रामलीला मंचन में पहुंचकर उत्साह वर्धन और सहयोग करते थे। पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण पांडेय गुरु जी के आकस्मिक निधन की सूचना मिलते ही पैतृक गांव बड़ारी और जामताली बीरापुर में शोक की लहर छा गई। गांव से लेकर बाजार तक बृहस्पतिवार को हर जगह गुरुजी की ही चर्चा होती रही। समाजसेवी दिनेश दुबे एडवोकेट ने कहा कि पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण पांडेय गुरुजी बड़े ही सरल व्यक्तित्व के धनी और ईमानदार व्यक्ति थे। समाज ने एक अच्छे राजनेता को खो दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं का सदैव सम्म...

विवाहिता को घर में घुसकर महिला ने पीटा

Image
पट्टी।विवाहिता ने पडोस के ही एक महिला पर घर में घुसकर मारपीट करने सहित अन्य आरोप लगाते हुए तहरीर पट्टी कोतवाली में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  पट्टी नगर के पुरानी पट्टी निवासी विमला देवी पत्नी रामसजीवन ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपित किया है कि मंगलवार की देर शाम वह घर पर अकेली थी तो पडोस के ही एक महिला उसके साथ गाली गलौज करने लगी। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोप है कि महिला ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने लगी। हल्ला गुहार पर जब आसपास की महिलाएं पहुंची तो उसकी जान बच सकी। महिला ने पट्टी कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

उड़ैयाडीह में आधा दर्जन लोगों ने ग्राम प्रधान को पीटा, पीड़ित ग्राम प्रधान ने की पुलिस से शिकायत

Image
पट्टी। कोतवाली क्षेत्र के उड़ैयाडीह निवासी अरुण कुमार सोनी बुधवार को पुलिस को दी गई शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि क्षेत्र के आधा दर्जन लोगों ने बुधवार की रात्रि आठ बजे उनके घर में घुसकर आधा दर्जन लोगों ने उन्हें लात घुसो से जमकर मारा पीटा और जेब में रखा नगदी सहित निकाल लिए और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। उक्त घटना पीड़ित के अनुसार सीसीटीवी कैमरे में कैद है। और पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है पीड़ित उड़ैयाडीह का ग्राम प्रधान भी है। इस संबंध में पट्टी कोतवाल अभिषेक सिरोही ने बताया कि बरसात के चलते गांव वालों ने रास्ते में पानी भर जाने के कारण रास्ता बनवाने के लिए कई बार कहा था, लेकिन प्रधान उसे टालते रहा। इसी बात को लेकर ग्रामीणों और ग्राम प्रधान में बातचीत हुई थी और जांच पड़ताल के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

पट्टी पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा भेजा जेल

Image
पट्टी।दुष्कर्म के मामले में फरार चले रही आरोपी को पट्टी पुलिस ने आशापुर अठगवां के पास से गिरफ्तार कर लिया जब वह कही भागने के फिराक में था।  थाना पट्टी के उ0नि0 सचिन यादव, हमराही सिपाही विश्वेन्द्र प्रताप सिंह संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के कर रहे थे। इस दौरान मुखबिरों द्वारा सूचना मिली की धारा 137 (2), 64 (1), 87 BNS व 3/4 पाक्सो एक्ट से संबंधित एक अभियुक्त शिव कुमार उर्फ शिवा पुत्र राजेश कुमार निवासी आशापुर अठगवा गांव में ही मौजूद। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर देर शाम जेल भेज दिया।

पट्टी पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को दबोचा भेजा जेल

Image
पट्टी।दुष्कर्म के मामले में फरार चले रही आरोपी को पट्टी पुलिस ने आशापुर अठगवां के पास से गिरफ्तार कर लिया जब वह कही भागने के फिराक में था।  थाना पट्टी के उ0नि0 सचिन यादव, हमराही सिपाही विश्वेन्द्र प्रताप सिंह संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के कर रहे थे। इस दौरान मुखबिरों द्वारा सूचना मिली की धारा 137 (2), 64 (1), 87 BNS व 3/4 पाक्सो एक्ट से संबंधित एक अभियुक्त शिव कुमार उर्फ शिवा पुत्र राजेश कुमार निवासी आशापुर अठगवा गांव में ही मौजूद। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर देर शाम जेल भेज दिया।

दहेज के लिए विवाहिता को मारपीटकर घर से भगाया,पट्टी कोतवाली के कंजा सराय गुलामी गांव का मामला

Image
पट्टी।विवाहिता ने अपने सास-ससुूर सहित पति पर दहेज के लिए घर से भागने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर पट्टी कोतवाली में दी है।  पहाडामुरार गांव निवासी चांदनी वर्मा पुत्री रामजस ने पट्टी कोतवाली में तहरीर देकर आरोपित किया है कि उसकी शादी डेढ वर्ष पूर्व कंजा सराय गुलामी गांव निवासी एक युवक के साथ हुई थी। शुरु में तो सब ठीक ठाक रहा, लेकिन कुछ दिनों बाद उसके सास, ससुर व पति दहेज के लिए एक लाख रुपये की मांग करने लगे। जब उसने रुपये देने से मना किया तो आरोप है कि उसके साथ मारपीट करने के साथ ही गाली गलौज की गई। 30 जुलाई बुधवार को पहले उसे मारा पीटा गया और बाद में घर से भगा दिया गया। महिला ने पट्टी कोतवाली में तहरीर देकर अपने सास, ससुर सहित पति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

गुजरात में चोरी के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को दबोचा ,आसपुर देवसरा के पूरेदलपत शाह के गौहानी मार्ग के पास आरोपी को दबोचा

Image
पट्टी। गुजरात में चोरी करने के बाद फरार हुए आरोपी को आसपुर देवसरा व गुजरात पुलिस ने अभियान चलाकर गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया। हे0का0 शक्ति सिंह, का0 महिपाल सिंह आसपुर देवसरा थानाध्यक्ष धीरेन्द्र ठाकुर के नेतृत्व में उ0नि0 कृष्णानन्द श्रीवास्तव कास्टबेल पवन नायक, भानु प्रताप सिंह, हरपाल सिंह व सहित अन्य सिपाहियों के साथ गश्त पर थे। तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की पाण्डेसरा, जिला सूरत शहर राज्य गुजरात में चोरी के आरोप में एक आरोपी धारा 454, 457, 380 में फरार चल रहा है। पुलिस ने कार्रवाई में आरोपी जंग बहादुर 46 वर्ष पुर मथुरा प्रसाद पटेल निवासी ग्राम गौहानी थाना आसपुर देवसरा को पूरेदलतपत शाह के गौहानी मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। जब वह कही भगने के फिराक में था। आसपुर देवसरा पुलिस के साथ गुजरात पुलिस के हे0का0 शक्ति सिंह, का0 महिपाल सिंह भी आरोपी की गिरफ्तारी करने में शामिल रहे।

चौपई गांव मे नटका वीर बाबा मंदिर से पचासो घंटा चोरी,सूनसान मंदिर में चोरों ने दिया घटना को अंजाम ,चौपाई गांव में सई नदी के किनारे स्थित है मंदिर,दिलीपपुर थाना क्षेत्र के चौपई गांव का मामला,

Image
 दिलीपपुर थाना क्षेत्र के चौपई गांव में सई नदी के पावन तट पर नटका वीर बाबा का प्राचीन मंदिर स्थित है। जो कि लोगों में आस्था एवं विश्वास का केंद्र बना हुआ है। लोगों का मानना है कि नटका बीर बाबा की जो सच्चे मन से पूजा अर्चना करता है उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती हैं। सोमवार की बीती रात चोरों ने सूनसान स्थान पाकर नटका वीर बाबा की मंदिर को निशाना बनाया। और मंदिर में लगे छोटे बड़े पचासो घंटे चोर चोरी कर उठा ले गए। नाग पंचमी के पावन पर्व पर मंगलवार की सुबह ग्रामीण मंदिर में पूजा अर्चना करने गए तो हाथ घंटा बजाने के लिए उठाया तो मंदिर से पचासों घंटा चोरी देखकर दंग रह गए। मंदिर से घंटा चोरी होने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। सभी की जुबान पर बस एक ही सवाल था कि कलयुग में मंदिर और भगवान भी सुरक्षित नहीं रह गये है। मंदिर से घंटा चोरी के संबंध में ग्रामीणों ने दिलीपपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मंदिर से घंटा चोरी का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। रिपोर्ट, ज्ञान सिंह पी आई न्यूज़   ...

फतनपुर बाजार स्थित मंदिर से घंटा चोरी करने वाला चोर धराया,ग्रामीणों ने पीट कर किया पुलिस के हवाले

Image
प्रतापगढ़ ।फ़तनपुर बाजार में एक बुढ़िया माई का मंदिर स्थित है। दोपहर करीब दो बजे पूजा करने के बहाने मोटरसाइकिल से आया और पूजा करने लगा। पूजा करते समय वह मंदिर में लगे देवी जी की चांदी का दो आंख और मंदिर में लगे घंटे को निकाल कर ले जाने लगा। ग्रामीणों को आशंका हुई तो वह मोटरसाइकिल से पीछा किये और खोजते हुए वह गाजी का बाग स्थित एक मंदिर में वह घंटा चोरी करके निकल रहा था। तभी ग्रामीण खोजते हुए वहाँ पहुंच गए और उसे पकड़ कर फतनपुर बाजार ले आए। ग्रामीणों ने पिटाई की । नाम पूछे तो बताया कि उसका नाम विपिन हरिजन निवासी किशुनगंज रायपुर थाना रानीगंज का है। बाजारवासी मंगलवार की शाम 5:30 बजे 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे थाने ले गयी। आए दिन पुलिस की लापरवाही से हो रही फतनपुर के इलाकों में चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

दादूपुर रेलवे स्टेशन से पृथ्वीगंज रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन से भैंस टकराई सवा घंटे तक बाधित रहा रेल मार्ग

Image
प्रतापगढ़।लखनऊ वाराणसी रेल मार्ग पर मां बाराही देवी धाम दादूपुर रेलवे स्टेशन से पृथ्वीगंज रेलवे स्टेशन के बीच में जनता ट्रेन नंबर 15 119 जो वाराणसी से देहरादून जा रही थी । दोपहर बाद करीब 1:00 बजे भैंस से टकरा गई जिससे भैंस की मौके पर मौत हो गई ट्रेन के चक्के में भैंस फंस जाने के कारण ट्रेन लगभग एक घंटा 15 मिनट के लगभग देरी से पृथ्वी गंज रेलवे स्टेशन से गुजरी जिस जिस कारण रेल यातायात बाधित रहा। पंजाब मेल ट्रेन को 1 घंटे तक रेलवे स्टेशन मां बाराही देवी धाम रेलवे स्टेशन दादूपुर में रोका गया। इंजीनियरिंग विभाग के लोगों के आने के बाद भैंस को बाहर निकाल गया तब जाकर रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवा गमन बहाल हो सका।

महदहां गांव में सरकारी जमीन पर बन रही मस्जिद की सूचना पर पहुंचे अधिकारी

Image
पट्टी। ग्राम सभा की जमीन पर बन रही मस्जिद की शिकायत पर जांच करने के लिए अधिकारी देर शाम पहुंचे हुए थे।   बताया जा रहा है कि प्रतापगढ़ जनपद के महदहां गांव निवासी राजकुमार वर्मा ने तहसील प्रशासन को सूचना दी कि गांव के समसुल खां एवं अयूब खां मिलकर ग्राम सभा की जमीन पर मस्जिद बना रहे हैं। गांव के राजकुमार वर्मा ने तहसील प्रशासन से घटना की शिकायत की। जिसकी जानकारी होते ही क्षेत्रीय लेखपाल आनंद कुमार यादव व तहसील के लोग जांच करने के लिए मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को मंगलवार को तहसील आने की बात कही और तब तक काम बंद कर देने के लिए कहा गया है।   इस संबंध में सोमवार की शाम 6:30 बजे तहसीलदार पवन सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को तहसील बुलाया गया है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

रंजिशन छप्पर में आग लगाने का आरोप

Image
पट्टी। पड़ोसियों पर रंजिशन छप्पर में आग लगा कर भीतर बंधे पशुओं को मारने के प्रयास की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।  कोतवाली क्षेत्र के दाउदपुर तकिया गांव निवासी कलावती पत्नी राजेश ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपित किया है कि उसकी पड़ोसियों से पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसी के चलते पड़ोसियों ने मंगलवार की भोर तीन बजे छप्पर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस दौरान छप्पर के भीतर पशु भी बंधे हुए थे उन्हें मारकर नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया। पीड़ित ने मामले में पड़ोसियों के विरुद्ध गंभीर आरोपों की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

फीका पड़ता नागपंचमी का त्योहार, परंपराएं खो रहीं अस्तित्व,कुश्ती ,अखाड़े ,कजरी ,और गुजरिया गीत गायब हो गए हैं नाग पंचमी पर्व ,

Image
पट्टी। गांवों में कभी बड़े धूमधाम से मनाया जाने वाला , नागपंचमी का पर्व आज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। पहले जहां गांव-गांव में खेतों में गुजरिया और कजरी गीत गूंजते थे, वहीं अब खेतों में न रौनक दिखती है और न ही लोकगीतों की वो मधुर धुन सुनाई देती है।नागपंचमी को गांव की महिलाएं सज-धज कर नागदेवता की पूजा करती थीं, बच्चे मिट्टी के सांप बनाकर खेलते और अखाड़ों में दंगल-कुश्ती का आयोजन होता था। वातावरण हर्षोल्लास मय होता था । पेड़ों की शाखाओं पर पड़े झूलों पर महिलाएं कजरी गाती थीं ।धीरे धीरे पउवां धरा हो मोरी धनिया ,गोड़े घूंघुरवा बाजे ना नैन राधिका की लड़ गयी मुरारी से ,बड़ी होशियारी से ना। जैसे सुमधुर गीत सावन के महीने में ,चहुओर वातारण में चार चांद लगा देते थे जिससे सावनी बेला मधुमय हो जाती थी । महिलाओं के सामूहिक कजरी गीत से सावन की खुशबू बढ़ जाती थी।बुजुर्गों की मानें तो पहले नागपंचमी पर घर-घर में पूजा होती थी। लोग व्रत रखते, दीवारों पर गेरू और चूने से नाग देवता की आकृति बनाकर पूजा करते थे। लेकिन ये सब अब अतीत की यादें बनती जा रही हैं ।       आज की पीढ़ी न तो इ...

पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

Image
पट्टी प्रतापगढ़ एफ एल एन तथा एनसीईआरटी की पाठ पुस्तकों पर आधारित ब्लॉक स्तरीय पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारंभ बीआरसी केंद्र पट्टी में प्रथम बैच बीआरसी केंद्र पट्टी पर खंड शिक्षा अधिकारी की देखरेख में संपन्न हुआ । पट्टी प्रतापगढ़ बीआरसी केंद्र पर एफ एल एन तथा एनसीईआरटी की पाठ पुस्तक पर आधारित ब्लॉक स्तरीय पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी की देखरेख में आज मंगलवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पट्टी में सुबह खंड शिक्षा अधिकारी गुलाब चंद ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया यह प्रशिक्षण पांच दिवसीय होगा इसके संदर्भ दाता के रूप में कौशलेंद्र प्रताप सिंह जितेंद्र प्रताप सिंह राकेश कुमार पाल रविंद्र प्रताप सिंह देवांशु विक्रम सिंह शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे । इस प्रशिक्षण में पट्टी ब्लाक के विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षा मित्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा ।

सार्वजनिक रास्ते को किया बंद, शिकायत पुलिस से

Image
पट्टी।आम रास्ते को अवरुद्ध करने की शिकायत पुलिस से करते हुए युवक ने कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  पट्टी कोतवाली के महरुपुर गांव निवासी हरिश्चचन्द्र पुत्र कालीदीन ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर आरोपित किया है कि उसके व पन्द्रह घरों का आने जाने का रास्ता गांव के ही कुछ लोगों ने बांस बल्ली लगाकर बंद कर दिया। रास्ता बंद होने से लोगों को आने जाने में बहुत ही परेशानी का सामना करना पडा रहा है। युवक ने इसकी शिकायत करते हुए बंद रास्ते को खुलवाए जाने के मांग की है

एंबुलेस व वैगनआर में हुई आमने-सामने से टक्कर ,शव को छोडने जा रही थी एंबुलेंस, बाल-बाल बचे लोग

Image
 पट्टी।नगर के बीबीपुर चौराहे के पास शव को लेकर जा रही एंबुलेस व वैगनआर में आमने सामने से टक्कर हो गई। जिससे दोनों वाहन चालकों को मामूली चोटे आई। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों वाहन लेकर अपने घर को चले गए।  पट्टी कोतवाली के रमईपुर नेवादा गांव निवासी दिनेश वर्मा पुत्र श्याम शंकर वर्मा के दादा रामदास वर्मा की तबीयत मंगलवार की सुबह अचानक खराब हो गई। परिजन उनको लेकर पहले जिला मुख्यालय लेकर गए जहां पर दोपहर के करीब लगभग 1 बजे उनको मृत घोषित कर दिया। उनके शव को लेकर जिला मुख्यालय से अपने घर रमईपुर नेवादा जा रहे थे। शाम लगभग 6 बजे एंबुलेंस अभी बीबीपुर चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि गलत साईड से सामने से आ रही वैगनआर से टक्कर हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और सभी को बाहर निकला। दोनों वाहन चालक बाल-बाल बच गए और मामूली चोटे आई। दोनों वाहन चालक व मृतक के परिजन अपना प्राथमिक उपचार करवाने के बाद अपने-अपने घर को रवाना हो गए। वैगनआर चालक गुजरात का निवासी बताया जा रहा है।

एंबुलेस व वैगनआर में हुई आमने-सामने से टक्कर ,शव को छोडने जा रही थी एंबुलेंस, बाल-बाल बचे लोग

Image
 पट्टी।नगर के बीबीपुर चौराहे के पास शव को लेकर जा रही एंबुलेस व वैगनआर में आमने सामने से टक्कर हो गई। जिससे दोनों वाहन चालकों को मामूली चोटे आई। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों वाहन लेकर अपने घर को चले गए।  पट्टी कोतवाली के रमईपुर नेवादा गांव निवासी दिनेश वर्मा पुत्र श्याम शंकर वर्मा के दादा रामदास वर्मा की तबीयत मंगलवार की सुबह अचानक खराब हो गई। परिजन उनको लेकर पहले जिला मुख्यालय लेकर गए जहां पर दोपहर के करीब लगभग 1 बजे उनको मृत घोषित कर दिया। उनके शव को लेकर जिला मुख्यालय से अपने घर रमईपुर नेवादा जा रहे थे। शाम लगभग 6 बजे एंबुलेंस अभी बीबीपुर चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि गलत साईड से सामने से आ रही वैगनआर से टक्कर हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और सभी को बाहर निकला। दोनों वाहन चालक बाल-बाल बच गए और मामूली चोटे आई। दोनों वाहन चालक व मृतक के परिजन अपना प्राथमिक उपचार करवाने के बाद अपने-अपने घर को रवाना हो गए। वैगनआर चालक गुजरात का निवासी बताया जा रहा है।

बेटा कुल का दीप है तो बेटी है कुल की बाती..... लक्ष्मी नारायण पांडेय गुरुजी ,स्वाति तिवारी ने जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर किया कुल का नाम रोशन ,गांव से पढ़कर जेआरएफ की परीक्षा में स्वाती ने लहराया परचम ,स्वाति तिवारी की सफलता पर बधाई देने वालों का लगा तांता

Image
प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज तहसील क्षेत्र के कुम्भापुर गांव निवासी कृष्णकांत तिवारी की होनहार पुत्री स्वाति तिवारी ने प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय अड़ार, और हाई स्कूल इंटरमीडिएट की शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज चंदी गोविंदपुर से और बीए एवं एम ए की शिक्षा स्नातकोत्तर महाविद्यालय दरियापुर रानीगंज से ग्रहण किया। और होनहार छात्रा स्वाति तिवारी ने सभी परीक्षाएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया। और वर्ष 2025 में हिंदी विषय से जेआरएफ की परीक्षा में स्वाति तिवारी ने सफलता अर्जित कर कुल और जामताली क्षेत्र का नाम रोशन किया। स्वाति तिवारी पढ़ लिखकर प्रोफेसर बनकर शिक्षा के क्षेत्र में सेवा करना चाहती है और पीएचडी कर हिंदी विषय का डॉक्टर बनना चाहती है। और सफलता का श्रेय वह पिता कृष्ण कांत तिवारी माता सावित्री तिवारी और गुरुजन डॉ.संजय डॉ. संदीप को देती है। कृष्णकांत तिवारी की होनहार बेटी स्वाति तिवारी के जेआरएफ की परीक्षा में सफलता अर्जित करने की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण पांडेय गुरुजी स्वाति तिवारी के घर पहुंचे और स्वाति तिवारी को माला पहनाकर उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस ...

बाजार से घर लौट रहे युवक को पीटा ,

Image
पट्टी। बाजार से घर लौट रहे युवक को रंजिशन रास्ते में रोक कर जमकर पीटा गया। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के मरियमपुर गांव निवासी शेषधर पुत्र रामदुलार ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपित किया है कि उसका बेटा परिवार के ही व्यक्ति को पट्टी बाजार छोड़कर वापस लौट रहा था। इस बीच रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे गांव के लोगों ने उसे रोक कर लाठी-डंडे व लात-घूंसों से जमकर पीटा। पिटाई से युवक को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मंत्री के बयान आने के 24 घंटे के अंदर ही पट्टी थाना अध्यक्ष समेत दो दरोगा निलंबित

Image
पट्टी। रजिस्ट्री कार्यालय पर हुए गोली कांड के मामले में पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने ढकवा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कानून किसी को हाथ में लेने का अधिकार नहीं है घटना के बाद आरोपियों पर तो कार्रवाई हो गई है पर जो पुलिसकर्मी इस मामले में दोषी हैं उन पर अभी तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है जिसकी जांच पुलिस क्षेत्र अधिकारी पट्टी मनोज सिंह रघुवंशी कर रहे थे जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी प्रतापगढ़ ने पट्टी थाने के थाना अध्यक्ष पंकज राय वा कस्बा इंचार्ज बैकुंठ पांडे दरोगा संतोष पासवान को निलंबित कर दिया। एसपी प्रतापगढ़ द्वारा की गई इस कार्रवाई को लोक तरह से देख रहे हैं कोई विषय राजनीति बता रहा है तो कोई इसे पुलिस की नाकामी छुपाने जैसी बात कर रहा है। फिलहाल इस घटना में अभी तक आठ लोग जेल भेजे जा चुके हैं जबकि 25000 के दो इनामियां अजय सिंह टक्कू ओम सिंह फरार बताए जा रहे हैं।  पट्टी थाने की कुर्सी पर लगातार बदल रहे अधिकारी  पट्टी। 9th पास कर रहा है पट्टी कोतवाली में कोतवाल आलोक कुमार के स्थानांतरण के बाद से को...

नवागत एसडीएम पट्टी ने अधिवक्ताओं के साथ की बैठक जाने उनके विचार

Image
पट्टी। पट्टी तहसील के अधिवक्ता पूर्व एसडीएम तनवीर अहमद की कार्यशाली से नाराज होकर डेढ़ माह से अनवरत हड़ताल पर रहे। शुक्रवार को बार अध्यक्ष अनिल सिंह के एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल के बाद डीएम प्रतापगढ़ ने एसडीएम तनवीर अहमद को पट्टी तहसील से हटाकर उनके स्थान पर पूर्णेन्दु मिश्रा को पट्टी तहसील का नया एसडीएम नियुक्त कर दिया। शनिवार को नवगत एसडीएम ने अपना कार्यभार संभाला। रविवार को अवकाश होने के बाद सोमवार को 12 बजे से तहसील सभागार में एसडीएम ने पट्टी तहसील के अधिवक्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में किस तरह से तहसील चलानी है क्या प्राथमिकताएं होंगी आदि पर करीब एक घंटे तक विचार विमर्श हुआ। इस दौरान अधिवक्ताओं ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। अधिवक्ताओं का कहना था कि जो भी निर्णय हो वह पारदर्शी होना चाहिए। बिना दोनों पक्ष के सुने कोई भी फैसला नहीं लिया जाना चाहिए। मेरिट के हिसाब से ही निर्णय किया जाना चाहिए। बैठक में एसडीएम ने आश्वासन दिया की जो भी समस्याएं हो वह वाक्य पदाधिकारी के माध्यम से उन्हें अवगत करए इसके निदान का पूरा प्रयास किया जाएगा। बैठक के दौरान एसडीएम न्यायिक अनुराग स...

पड़ोसियों ने रंजिशन घर में घुसकर मासूम समेत तीन को पीटा, पट्टी कोतवाली क्षेत्र के मरियमपुर गांव का मामला

Image
पट्टी। पड़ोसियों ने घर में घुसकर सात माह के मासूम समेत तीन को लाठी-डंडे से पीट कर घायल कर दिया। शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।  पट्टी कोतवाली क्षेत्र के मरियमपुर गांव की रहने वाली ज्योति राव पत्नी धर्मराज राव ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपित किया है कि वह अपने घर के दरवाजे पर सोमवार सुबह बैठी थी। इसी बीच पड़ोसी एकराय होकर आए और गालियां देने लगे। विरोध पर उसे मारने-पीटने के लिए दौड़ा लिया। जान बचाने को जब वह भीतर भागी तो उसके साथ ही सात माह के मासूम बेटे सूर्या व दस वर्ष की बेटी अराध्या को पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से पीट कर घायल कर दिया। घायल महिला मामले की शिकायत लेकर रोते-बिलखते कोतवाली पहुंची। पीड़ित महिला ने गंभीर आरोपों की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस जांच कर रही है।

पड़ोसियों ने रंजिशन घर में घुसकर मासूम समेत तीन को पीटा, पट्टी कोतवाली क्षेत्र के मरियमपुर गांव का मामला

Image
पट्टी। पड़ोसियों ने घर में घुसकर सात माह के मासूम समेत तीन को लाठी-डंडे से पीट कर घायल कर दिया। शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।  पट्टी कोतवाली क्षेत्र के मरियमपुर गांव की रहने वाली ज्योति राव पत्नी धर्मराज राव ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपित किया है कि वह अपने घर के दरवाजे पर सोमवार सुबह बैठी थी। इसी बीच पड़ोसी एकराय होकर आए और गालियां देने लगे। विरोध पर उसे मारने-पीटने के लिए दौड़ा लिया। जान बचाने को जब वह भीतर भागी तो उसके साथ ही सात माह के मासूम बेटे सूर्या व दस वर्ष की बेटी अराध्या को पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से पीट कर घायल कर दिया। घायल महिला मामले की शिकायत लेकर रोते-बिलखते कोतवाली पहुंची। पीड़ित महिला ने गंभीर आरोपों की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस जांच कर रही है।

तरुण चेतना द्वारा चलाया गया मासिक धर्म जागरूकता अभियान,प्रशिक्षण देकर किया गया 1020 बाला सेनेटरी पैड का निःशुल्क वितरण

Image
पट्टी।स्वैच्क्षिक संस्था तरुण चेतना द्वारा विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस 28 मई से लेकर अब तक 1020 महिलाओं व किशोरियों को बाला सेनेटरी नैपकिन का निःशुल्क वितरण किया गया, जिसके दौरान इन महिलाओं व किशोरियों को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन से जुड़ी अनेक जानकारियां दी गयीं।      उक्त जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक नसीम अंसारी ने बताया कि मासिक धर्म से जुड़ी सामाजिक मिथकों को तोड़ने और महिलाओं व किशोरियों को माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रोजेक्ट बाला के सहयोग से यह महत्वपूर्ण अभियान चलाया गया, जिसमें प्रशिक्षण के उपरांत 1020 बाला सेनेटरी नैपकिन का निःशुल्क वितरण किया गया, जिसमें क्षेत्र की किशोरियों ने बढ़–चढ़ कर भाग लिया. श्री अंसारी के अनुसार प्रोजेक्ट बाला- मुंबई द्वारा सहायतित यह बाला सेनेटरी नेपकिन धोने योग्य है, जो 02 साल तक प्रयोग किया जा सकता है. इसके प्रयोग से पर्यावरण व संक्रमण की सुरक्षा के साथ साथ पैसे की भी बचत होती है।      यह प्रशिक्षण तरुण चेतना की महिला प्रशिक्षकों श्रीमती हुश्नारा बानो, कलावती देवी, शकुंतला देवी व मुन्नी बेग...

डॉक्टर अनिल पाल का इलाज के दौरान आकस्मिक निधन ,डॉ. अनिल पाल के निधन की सूचना मिलते ही जामताली में छाई शोक की लहर ,डॉक्टर पाल के अंतिम दर्शन को उमड़ी भारी भीड़ ढाढस बधाने वालों का लगा रहा तांता ,डॉ.अनिल पाल को सभी ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई ,

Image
रानीगंज थाना क्षेत्र के जामताली सतगढ़ी गांव निवासी डॉ. अनिल पाल 44 वर्ष जामताली बाजार में क्लीनिक खोलकर प्रैक्टिस कर परिवार का भरण पोषण करते थे। और जामताली क्षेत्र में बच्चों के प्रसिद्ध डॉक्टर माने जाते थे। उनके द्वारा दी गई बच्चों की दवा रामबाण साबित होती थी। और उनके इलाज से बच्चों को तुरंत आराम मिल जाता था। एक सप्ताह पूर्व डॉ अनिल पाल की अचानक तबियत खराब हो गई तो परिजनों ने उन्हें प्रयागराज के एक प्रसिद्ध नर्सिंग होम में भर्ती कराये। जहां पर डॉक्टरों ने बीपी और शुगर लो बताया। और वहीं पर उनका इलाज होने लगा और हालात में धीरे-धीरे सुधार होने लगा। बताते है शनिवार की रात डॉक्टर अनिल पाल की तबियत अचानक खराब हो गई और उनकी बीपी और शुगर अधिक लो हो गई। और इलाज के दौरान रात 2:00 डॉ अनिल पाल का प्रयागराज मे आकस्मिक निधन हो गया। मृतक डॉक्टर अनिल पाल के दो बेटे हैं अभी दोनों बेटे पढ़ाई कर रहे हैं। अचानक दो बेटों के सर से पिता का साया सदैव के लिए उजड़ गया। पत्नी रेनू पाल और बेटा ऋषि पाल, ऋतिक पाल का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। डॉक्टर पाल के आकस्मिक निधन की सूचना मिलते ही जामताली क्षेत्र...

डॉक्टर अनिल पाल का इलाज के दौरान आकस्मिक निधन ,डॉ. अनिल पाल के निधन की सूचना मिलते ही जामताली में छाई शोक की लहर ,डॉक्टर पाल के अंतिम दर्शन को उमड़ी भारी भीड़ ढाढस बधाने वालों का लगा रहा तांता ,डॉ.अनिल पाल को सभी ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

रानीगंज ।थाना क्षेत्र के जामताली सतगढ़ी गांव निवासी डॉ. अनिल पाल 44 वर्ष जामताली बाजार में क्लीनिक खोलकर प्रैक्टिस कर परिवार का भरण पोषण करते थे। और जामताली क्षेत्र में बच्चों के प्रसिद्ध डॉक्टर माने जाते थे। उनके द्वारा दी गई बच्चों की दवा रामबाण साबित होती थी। और उनके इलाज से बच्चों को तुरंत आराम मिल जाता था। एक सप्ताह पूर्व डॉ अनिल पाल की अचानक तबियत खराब हो गई तो परिजनों ने उन्हें प्रयागराज के एक प्रसिद्ध नर्सिंग होम में भर्ती कराये। जहां पर डॉक्टरों ने बीपी और शुगर लो बताया। और वहीं पर उनका इलाज होने लगा और हालात में धीरे-धीरे सुधार होने लगा। बताते है शनिवार की रात डॉक्टर अनिल पाल की तबियत अचानक खराब हो गई और उनकी बीपी और शुगर अधिक लो हो गई। और इलाज के दौरान रात 2:00 डॉ अनिल पाल का प्रयागराज मे आकस्मिक निधन हो गया। मृतक डॉक्टर अनिल पाल के दो बेटे हैं अभी दोनों बेटे पढ़ाई कर रहे हैं। अचानक दो बेटों के सर से पिता का साया सदैव के लिए उजड़ गया। पत्नी रेनू पाल और बेटा ऋषि पाल, ऋतिक पाल का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। डॉक्टर पाल के आकस्मिक निधन की सूचना मिलते ही जामताली क्षेत्र के डॉक्टरो...