खेत की सिंचाई करते समय चुड़ैल देख युवक के छूटे पसीने, सोशल मीडिया पर वीडियो व फोटो वायरल उडैयाडीह इलाके का मामला
प्रमोद मिश्रा संवाददाता पट्टी।एक वीडियो व फोटो सामने आया है जिसमें एक युवक को सुनसान रास्ते में भूत दिखाई देता है।जिसका वीडियो व फोटो अपने आप में हैरान करने वाला है।भूत देखकर युवक डर जाता गया और किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।जिसकी चर्चा इलाके में जोरों पर हों रही है। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के उडैयाडीह इलाके के पास की घटना है।दो दिन पूर्व हुई इस तरह की घटना का वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल 25 साल का एक युवक दो दिन पहले रात 11 बजे अपने धान के खेतों की सिंचाई कर रहा था।वह सिंचाई करके घर वापस जाने लगा तो बाग के समीप खड़ंजे पर एक चुड़ैल दिखी और वह रो रही थी। युवक उसके पास पहुंचा और मोबाइल में उसका वीडियो व फोटो शूट करने लगा लेकिन जब नजदीक पहुंचा तो उसके नाखून व चेहरे को देखकर डर गया। और जोर जोर से चिल्लाते हुए घर की तरफ भागा। घर पहुंचने पर उसने घटना की जानकारी घर वालों को दी। गांव व घरवालें वहां पहुंचते कि उससे पहले वह गायब थी। चर्चा है कि चुड़ैल देखकर युवक की हालत बिगड़ गई थी।हालांकि इस तरह के वायरल वीडियो व फोटो की पुष्टि पीआई न्यूज़ चैनल नहीं करत...